हरिद्वार। बृहस्पतिवार को प्रयागराज में कुंभ मेला प्रशासन के साथ बैठक के दौरान संतों के बीच हुए घटनाक्रम के बाद बैरागी अखाड़ों ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से अलग होने और अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद को सक्रिय करने का एलान किया है। अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के संरक्षक श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज, अध्यक्ष व दिगंबर अखाड़े के बाबा हठयोगी महामंत्री होंगे। शुक्रवार को जारी बयान में श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने बताया कि 2010 के हरिद्वार कुंभ में अखाड़ा परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज ने अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद का गठन किया था, लेकिन श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज की व्यस्तता और अन्य कारणों से परिषद का कार्य आगे नहीं बढ़ पाया। श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने बताया कि श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़ा, श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़ा व श्रीपंच दिगंबर अनी अखाड़ा के अंतर्गत आने वाले वैष्णव अखाड़ों की कुल संख्या 18 है। उन्होंने कहा कि किसी भी अखाड़ा परिषद से अब बैरागी अखाड़ों का कोई संबंध नहीं है। अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाएगी, उनके सपनों को पूरा करेगी। सभी वैष्णव अखाड़ों को साथ लेकर प्रयागराज कुंभ को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। कुंभ मेले में वैष्णव अखाड़ों को अधिक से अधिक सुविधाएं दिलायी जाएंगी। इसके लिए वैष्णव अखाड़ों के संतों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेगा। अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के महामंत्री बाबा हठयोगी ने कहा कि हमारा किसी के साथ कोई मतभेद नहीं है। यदि कोई हमारे काम में बाधा डालेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
Related Posts
44 लाख की लागत से बड़कोट में जल्द बनेगा सामुदायिक भवन
न्याय पंचायत रानीपोखरी के अंतर्गत बड़कोट पंचायत में एमडीडीए 44 लाख रुपये की लागत से एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराने जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा। बड़कोट पंचायत में शिव मंदिर के पास पंचायत की भूमि पर इस सामुदायिक भवन को बनाया जाएगा। आगामी 13 दिसंबर को एमडीडीए टेंडर […]
जागेश्वर धाम में बनेगा कुमाऊं हाट
अल्मोड़ा। श्री जागेश्वर धाम में कुमाऊं हाट और दो नये अतिथि गृह बनाए जाएंगे। डीएम आलोक कुमार पांडे ने बताया कि इसका मकसद स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर मुहैया कराना और पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाना है। उन्होंने मातहतों के लिए नई कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य […]
15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा निर्माणाधीन सामुदायिक भवन
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बृहस्पतिवार को गढ़ी कैंट में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री जोशी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को 15 जनवरी तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन का निर्माण होने से गढ़ी कैंट क्षेत्र में शादी-विवाह एवं सामाजिक […]