रानीपोखरी पुलिस ने रानीपोखरी मुख्य बाजार में दुकानदारों, ठेली संचालक और दूसरे अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए 25 दुकानदारों के चालान काटे हैं। भविष्य में अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। रानीपोखरी थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने मुख्य मार्ग के दोनों तरफ अवैध रूप से दुकान आगे बढाने, ठेली लगाने और मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने 12 दुकानदारों के 10-10 हजार रुपये और 13 दुकानदारों के 250-250 रुपये के चालान काटे हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि बाजारों और हाईवे पर नियमों को ताक पर रखकर खड़े किए गए वाहन और अतिक्रमण से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिस कारण पुलिस कप्तान के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। सड़क पर अतिक्रमण किया गया तो आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।