अतिवृष्टि से प्रभावित गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग 18 करोड़ में संवरेगा, सुरक्षा के होंगे इंतजाम

22 किमी पैदल मार्ग पर 28 जगहों पर वॉशआउट हो गया था। साथ ही जंगलचट्टी, भीमबली और रामबाड़ा में पुलियाएं भी तबाह हो गईं थी। इन स्थानों पर अभी कामचलाऊ व्यवस्था के तहत आवाजाही की जा रही है।
Kedarnath pedestrian route will be improved in 18 crores security arrangements will be made

अतिवृष्टि से प्रभावित गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग को संवारने के लिए शासन से अलग-अलग मद में 18 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस धनराशि से पैदल मार्ग पर सुरक्षा कार्य किए जाएंगे। साथ ही तीन पुलों का निर्माण भी होगा। बीते 31 जुलाई को अतिवृष्टि से सोनप्रयाग से केदारनाथ तक पैदल मार्ग जगह-जगह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। 22 किमी पैदल मार्ग पर 28 जगहों पर वॉशआउट हो गया था। साथ ही जंगलचट्टी, भीमबली और रामबाड़ा में पुलियाएं भी तबाह हो गईं थी। इन स्थानों पर अभी कामचलाऊ व्यवस्था के तहत आवाजाही की जा रही है। वहीं, अब रास्ते को पूरी तरह से दुरुस्त करने के लिए शासन से 18 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस धनराशि से लोक निर्माण विभाग द्वारा सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी के दाई तरफ डेढ़ किमी पैदल बाईपास का निर्माण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *