अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बनेगा आवासीय भवन

नगरपालिका मुनि की रेती ढालवाला में कार्यरत पालिका अधिकारी और कर्मचारियों को जल्द ही आवासीय भवन की सुविधा मिलेगी। पालिका की ओर से राजीवग्राम चौदहबीघा पंचायत घर के समीप आवासीय भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला में कार्यरत कई अधिकारी और कर्मचारी किराये के भवनों में रह रहे हैं। किराये के भवनों से निजात मिले इसके लिए पालिका प्रशासन ने आवासीय भवन निर्माण की योजना बनायी। पालिका प्रशासन को करीब एक करोड़ की वित्तीय स्वीकृत मिल गई है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि पालिका के कर्मचारियों को आवासीय सुविधा देने के लिए यह योजना तैयार की गई थी। शासन स्तर से इसमें करीब एक करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। इस योजना में प्रथम तल में पार्किंग की सुविधा होगी। द्वितीय और तृतीय तल में आवासीय भवनों को निर्माण कार्य शुरू होगा। इसमें चार फ्लैट टू बीएचके और चार फ्लैट वन बीएचके का बनाया जाएगा। सप्ताहभर के अंदर इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *