बहादराबाद क्षेत्र में जिस भूमि को लेकर पहले काफी हो हल्ला हो रहा है, उसी में प्रॉपर्टी डीलरों और लकड़ी ठेकेदारों ने मिलकर रात अंधेरे के बीच हरे-भरे पेड़ों पर आरियां चलवा दी। अनुमति की आड़ में तमाम आम के हरे पेड़ों को साफ कर दिया गया। भनक लगते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर मौके पर पहुंच गए और विरोध किया। हंगामा बढ़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया, जबकि सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी दर्ज कर लिया है। वहीं हरे-भरे पेड़ काटने के मामले में उद्यान विभाग के स्थानीय अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं। थाना बहादराबाद के पास एक भूमि से आम के बाग को शुक्रवार की रात में काटना शुरू कर दिया गया। सूचना मिलते ही बहादराबाद के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए और बाग काटने का विरोध करने लगे। ग्रामीणों ने बाग काट रहे लोगों को रोकने की कोशिश की। आरोप है कि ग्रामीणों ने ठेकेदार के लोगों से मारपीट कर दी। ठेकेदार ने पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस को देखकर ग्रामीण भाग निकले। मौके पर तीन लोगों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने उनका शांतिभंग में चालान कर दिया।
Related Posts
नगर निगम की टीम ने हटाया कब्जा
पंतद्वीप पार्किंग के पास सौंदर्यीकरण कार्य के चलते कांवड़ से पूर्व पिंक वेंडिंग जोन को हटा दिया गया था। इस खाली जमीन पर मौका देखकर अन्य लोगों ने कब्जा जमा लिया था। उधर खड्डा पार्किंग में शिफ्ट की गई पिंक वेंडिंग जोन की वेंडर लगातार जिलाधिकारी और नगर निगम में मुख्य नगर आयुक्त से जगह […]
साढ़े छह करोड़ से बनकर तैयार हुआ सीएचसी बहादराबाद
बहादराबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जल्द ही अस्पताल भवन स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर होते ही अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इसका फायदा क्षेत्र के 50 गांव की हजारों की आबादी को मिलेगा। सीएचसी पुराने जर्जर हो चुके भवन में मरीजों को परेशानियों का सामना […]
भू-कानून का उल्लंघन करने वाले 140 लोगों को नोटिस, जिलाधिकारियों की रिपोर्ट से हुआ खुलास
करीब 140 लोगों को जिला अधिकारियों के स्तर पर नोटिस दिए गए हैं। यह खुलासा राज्य सरकार को प्राप्त जिलाधिकारियों की रिपोर्ट से हुआ है। राज्य में भूमि खरीद संबंधी प्रक्रिया के उल्लंघन में प्रथम दृष्टया गड़बड़ी मिलने पर करीब 140 लोगों को जिला अधिकारियों के स्तर पर नोटिस दिए गए हैं। यह खुलासा राज्य […]