अब तक चारधाम पहुंचे आठ लाख से अधिक श्रद्धालु, भीड़ प्रबंधन में सरकारी मशीनरी के छूटे पसीने

चारधामों में भीड़ प्रबंधन में सरकारी मशीनरी के पसीने छूट गए हैं। अकेले केदारनाथ में अब तक 3.58 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

Chardham Yatra 2024 Till now more than eight lakh devotees have visited Chardham

चारधाम यात्रा में चारधामों के दर्शन के लिए रिकॉर्ड तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। यात्रा शुरू होने से अब तक आठ लाख से ज्यादा श्रद्वालु दर्शन कर चुके हैं। यात्रा के शुरुआती 10 दिनों में दर्शन करने वाले श्रद्वालुओं की तुलना की जाए तो पिछले साल की तुलना में इस बार 4.20 लाख श्रद्वालु अधिक आए हैं। चारधामों में भीड़ प्रबंधन में सरकारी मशीनरी के पसीने छूट रहे हैं। पिछले वर्ष 22 अप्रैल 2023 को चारधाम शुरू हुई थी। चारधाम में 10 दिन के भीतर कुल 3.63 लाख तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए थे। इस बार यह आंकड़ा आठ लाख पार कर गया है। धामों में भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार ने ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक लगाई है। जबकि मई और जून माह में यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण उपलब्ध नहीं हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *