अब हल्द्वानी के हर घर तक पहुंचेगा गौला का पानी, नया प्लांट होगा स्थापित

ल्द्वानी शहर में पेयजल निर्माण निगम की नई पेयजल योजना के तहत 26 एमएलडी की क्षमता का एक नया फिल्टर प्लांट शीशमहल में स्थापित किया जाएगा। विभाग ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं।
Gaula water will reach every house of Haldwani

हल्द्वानी शहर के पुराने वार्डों के हर घर तक गौला का पानी पहुंचेगा। पेयजल निर्माण निगम की नई पेयजल योजना के तहत 26 एमएलडी की क्षमता का एक नया फिल्टर प्लांट शीशमहल में स्थापित किया जाएगा। विभाग ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं।  शहर में नगर निगम के पुराने वार्डों में गौला से पेयजल की आपूर्ति होती है। इनमें जल संस्थान के शीशमहल स्थित फिल्टर प्लांट से सुबह-शाम की शिफ्ट के माध्यम से पानी बांटा जाता है। इनमें दो प्लांट पुराने होने के कारण जल शोधन कम कर पाते हैं। पेयजल निगम की नई पेयजल योजनाओं के तहत यहां प्लांट नंबर एक और दो का पुनर्निर्माण होना है लेकिन इस बीच शहर को पानी पिलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाएगी। शीशमहल में पुराने फिल्टर प्लांट से कुछ दूरी पर नया जल शोधन यंत्र स्थापित किया जाएगा। इसके बाद दो पुराने फिल्टर प्लांट का पुर्ननिर्माण कार्य किया जाएगा। शहर को गौला आच्छादित पेयजल योजना से पानी की व्यवस्था के लिए 10 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद विभाग की ओर से निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इसमें 26 एमएलडी का प्लांट बनाने के लिए शीशमहल में भूमि तलाश ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *