काशीपुर। गेहूं की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए गठित टीम ने निरीक्षण के दौरान दो फ्लोर मिल और एक सीड प्लांट पर कुल 55 हजार जुर्माना लगाया है। शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से गठित कमेटी ने मंडी समिति क्षेत्र अंतर्गत आने वाली तीन फ्लोर मिलों और तीन सीड्स प्लांटों का निरीक्षण किया। इस दौरान फर्मों के अभिलेखों की जांच की गई और स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। महुआखेड़ा गंज स्थित सिडकुल में निरीक्षण के दौरान एक फर्म के अभिलेखों और भौतिक स्टॉक में 270.00 क्विंटल और दूसरी फर्म के अभिलेखों व भौतिक स्टॉक में 258.6 क्विंटल का अंतर पाए जाने पर टीम ने दोनों फर्मों पर 15-15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही एक सीड प्लांट पर भी अनियमितताएं पाए जाने पर 25 हजार का जुर्माना लगाया।
Related Posts
अवैध रूप से ला रहे थे दाल, 20 हजार का जुर्माना
हल्द्वानी। मंडी समिति के सचल दल ने कालाढूंगी नयागांव क्षेत्र में लगभग 3.15 लाख रुपये कीमत की दालों की दो गाड़ियां पकड़ीं। टीम ने व्यापारियों पर 20 हजार रुपये जुर्माना और मंडी शुल्क लगाया। मंडी समिति के सचिव दिग्विजय सिंह देव के निर्देश पर सचल दल सोमवार रात कालाढूंगी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहा […]
महिला से तीन लाख से अधिक की ठगी
साइबर ठगों ने एक महिला से तीन लाख 16 हजार 500 की ठगी कर ली। भानियावाला निवासी प्रीति बिष्ट ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने गूगल मैप पर होटल की रेटिंग कर प्रति टास्क 50 रुपये देने की बात कही। उन्होंने […]
कंपनी से माल लेने के बाद 14 लाख की रकम हड़पी
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक कंपनी से पीवीसी पाइप का सामान लेने के बाद 14 लाख की रकम हड़प लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दिल्ली की फर्म संचालक सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस […]