अयोध्या में राम मंदिर के पास उत्तराखंड भवन के निर्माण का रास्ता साफ, आवंटित भूमि की हुई रजिस्ट्री

यह भूखंड नवनिर्मित राममंदिर से महज सात किमी की दूरी पर स्थित है। मंगलवार को राज्य संपत्ति विभाग की ओर से भूमि की रजिस्ट्री भी करा दी गई।

Uttarakhand News Registry done on allotted land Uttarakhand Bhavan in Ayodhya 

राम की जन्मभूमि अयोध्या में उत्तराखंड भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। उत्तराखंड सरकार के पक्ष में अयोध्या में आवंटित भूमि की रजिस्ट्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कर दी है। ऐसा करने वाला उत्तराखंड पहला प्रदेश बन गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, अब सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार उत्तराखंड भवन का निर्माण कार्य आरंभ करेगी। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर यूपी सरकार ने अयोध्या में उत्तराखंड सरकार को 5253.30 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल के भूखंड आवंटित किया था। प्रदेश सरकार ने इस भूखंड के एवज में 32 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *