अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के 11 विकासखंडों में तीन करोड़ रुपये से लगने वाली 1900 स्ट्रीट सोलर लाइटें मंजूरी के पांच माह बाद भी नहीं लग पाई हैं। जिले के अधिकतर गांवों में पैदल रास्तों में स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं है। उरेडा ने पांच महीने पहले 1900 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव तैयार किया था। इसे स्वीकृति भी मिल गई। ये लाइटें कब तक स्थापित होंगी, इसका स्पष्ट जवाब जिम्मेदार अधिकारियों के पास भी नहीं है।
पांच साल की होगी वारंटी
अल्मोड़ा। उरेडा के मुताबिक जिले में स्थापित होने वाली इन सोलर स्ट्रीट लाइट की पांच साल की वारंटी होगी। चार्जिंग प्लेट पर ही लिथियम बैटरी लगी होगी, इससे इसके चोरी होने का खतरा कम होगा। राज्य योजना के तहत स्थापित होने वाली स्ट्रीट लाइट विभाग को उपलब्ध नहीं हुई हैं। मिलते ही इन्हें चयनित स्थानों पर स्थापित किया जाएगा।