अश्लील वीडियो वायरल की धमकी देकर ख्व्यांग से 32.70 लाख हड़पे

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में दिव्यांग व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर 32.70 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि फिर से दो लाख की रकम मांगी गई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।  पुलिस के अनुसार ममता कश्यप निवासी राजा गार्डन गणपति विहार जगजीतपुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें बताया कि उसका पति रविंद्र कश्यप दिव्यांग है और शराब का भी सेवन करता है। उसकी दोस्ती राजकुमार निवासी राजा गार्डन जगजीतपुर के साथ हुई। ये लोग अक्सर राजकुमार के घर जाकर शराब पीते थे। पति के पास जमीन बेचकर रुपये आए थे। राजकुमार ने अपने पुत्र शिवांकर के साथ मिलकर साजिश के तहत शराब पिलाई और इसके बाद किसी महिला को बुलाकर अश्लील वीडियो बना ली।

आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो अप्रैल 2021 से 17 मई 2021 तक 12.70 लाख ले लिए। फिर एक प्लॉट लेने के लिए 15 लाख, गाड़ी खरीदने के लिए पांच लाख हड़प लिए। किसी को कुछ बताने पर हत्या की धमकी दी। आरोप है कि अब मकान बेचकर और पैसे देने का दबाव बनाने लगे। 17 अगस्त 2022 को राजकुमार घर में घुस आया और गाली-गलौज करते हुए दो लाख मांगे। रकम न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *