भले ही पहाड़ों में उद्योग स्थापित कर बेरोजगारों को रोजगार देने के दावे हो रहे हैं लेकिन पूर्व में स्थापित उद्योग बंद कर लोगों का रोजगार छीना जा रहा है। अल्मोड़ा जिले में अपना अस्तित्व खो रहीं दो हजार से अधिक लोगों को रोजगार देने वालीं दो दवा फैक्टरी इसका प्रमाण हैं। रानीखेत में स्थापित 1000 लोगों को रोजगार देने वाली फैक्टरी निजी हाथों में सौंप दी गई और 950 से अधिक लोग बेरोजगार होकर मारे-मारे फिर रहे हैं। वहीं सल्ट के मोहान में संचालित दवा फैक्टरी के निजी हाथों में सौंपने की तैयारी होते ही 300 लोगों की रोजी-रोटी पर संकट मंडरा गया है। रानीखेत में स्थापित दवा फैक्टरी की राज्य गठन से पूर्व देश-दुनिया में अलग पहचान थी। 80 के दशक तक फैक्टरी में करीब 1000 कामगार नौकरी कर रोजगार से जुड़े थे। राज्य गठन के बाद हिमालयी जड़ी बूटियों का संरक्षण और आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण करने वाली यह सरकारी दवा फैक्टरी अपना अस्तित्व नहीं बचा सकी और 2023 में इसे निजी हाथों में सौंप दिया गया। अब यहां मात्र 15 कर्मचारियों की तैनाती है और 985 लोगों से रोजगार छिन गया।
Related Posts
विकासनगर में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, 20 दुकानदारों पर 10-10 हजार का लगा जुर्माना
मुख्य बाजार में फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण बड़ी परेशानी होती है। आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। वाहन रेंग-रेंगकर चलते हैं। आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। इसी को देखते हुए थाना पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस को देख दुकानदारों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। कई […]
गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट एक अप्रैल को खोल दिए गए थे
गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट एक अप्रैल को खोल दिए गए थे, लेकिन गोमुख-तपोवन ट्रैक पर अधिक ग्लेशियर आने के कारण पार्क प्रशासन की ओर से ट्रैकिंग की अनुमति नहीं दी गई थी। पर्वतारोहियों और ट्रैकर्स के लिए गोमुख-तपोवन ट्रैक को खोल दिया गया है। साथ ही पर्यटन विभाग सहित एनडीआरएफ और एसडीआरएफ, वन विभाग […]
बैंक में बंधक मकान धोखे से बेचा, केस दर्ज
किच्छा। मकान खरीदने के तीन साल बाद खरीदार ने जब समाचार पत्र में अपने मकान की नीलामी की खबर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। एएसपी को दी तहरीर के बाद दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रामानंद शर्मा निवासी शॉप नंबर आठ, छोटी मार्केट […]