पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली टैक्सियां अब आईएसबीटी के अंदर पार्क नहीं हो सकेंगी। आईएसबीटी के अंदर पार्क टैक्सियों का पुलिस चालान काटेगी। साथ ही रोडवेज बस अड्डे के निकासी गेट पर सवारी भरने वाली प्राइवेट बसों पर भी पुलिस की शिकंजा कसेगी। रोडवेज प्रशासन और पुलिस की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। रोडवेज ऋषिकेश डिपो के एजीएम प्रतीक जैन ने आईएसबीटी में व्यवस्था सुधारने के लिए चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल के साथ बैठक की। रोडवेज के एजीएम ने कहा कि आईएसबीटी के अंदर पर्वतीय क्षेत्रों और हरिद्वार, रुड़की की टैक्सी पार्क रहती हैं। यह टैक्सी रोडवेज की सवारियों को ले जाती हैं, जिससे रोडवेज को आर्थिक नुकसान हो रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों से हरिद्वार और देहरादून जाने वाली प्राइवेट बसें भी रोडवेज डिपो के निकासी द्वार पर खड़ी रहती हैं। हरिद्वार और देहरादून की सवारियों को बैठाकर ले जाती हैं। इससे भी रोडवेज डिपो को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली बसें यात्रियों को गेट के बाहर छोड़कर सीधे आगे जाएं। डिपो के बाहर से सवारी न बैठाएं। चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल ने एजीएम को आश्वासन दिया कि आईएसबीटी परिसर में दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो आईएसबीटी के अंदर खड़ी कारों और रोड पर सवारी भरने वाली बसों का चालान काटने की कार्रवाई करेंगे। चौकी प्रभारी ने आश्वासन दिया कि डिपो के बाहर सड़क से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा।
Related Posts
नगर पंचायत बदरीनाथ ने कचरे से कमाए आठ लाख रुपये, चारधाम यात्रा समापन पर चलाया गया सफाई अभियान
बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद नगर पंचायत की ओर से 50 पर्यावरण मित्रों की तैनाती कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। पर्यावरण मित्रों ने डेढ़ टन अजैविक कचरे का संग्रहण किया। नगर पंचायत बदरीनाथ ने धाम के कपाट बंद होने के बाद दो दिवसीय गहन स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान पंचायत की ओर […]
चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र पहुंचे कैबिनेट मंत्री महाराज, कहा-जल्द बढ़ाए जाएंगे स्लाॅट
निरंजनी अखाड़े की ओर से चार धाम यात्रियों को पूरी, आलू की सूखी सब्जी और साथ में आचार के पैकेट भंडारे में निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी लंगर में भोजन प्रसाद लिया । मानसून सीजन से पहले विभागों के साथ बैठक करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने […]
हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर बिखरी काशी की आरती की छटा, दिखा अद्भुत नजारा
हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर बिखरी काशी की आरती की छटा। चंडीपुल के पास स्थित नीलधारा पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से आयोजित हुआ शरदोत्सव। आरती देखने पहुंचे हजारों लोग। कार्यक्रम में सेवा, साधना और अनुष्ठान के साथ कई गतिविधियों का हुआ समागम। दिव्य प्रेम के राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी ने दी […]