उत्तरकाशी। आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस के तहत पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत 18 अप्रैल कल से लेकर 20 अप्रैल तक नगर के भीतर सड़कों पर आवाजाही पूर्ण प्रतिबंधित रहेगी।
जनपद पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। यह प्लान उत्तरकाशी शहर में 18 से 20 अप्रैल तक लागू रहेगा। प्लान के तहत गंगोत्री-भटवाडी मार्ग से धरासू की ओर जाने वाले वाहनों को तेखला पुल से डायवर्ट किया जाएगा। वाहन तेखला पुल-मांडों-इंद्रावती होते हुए मनेरा से बड़ेथी निकलेंगे।वहीं ऋषिकेश-धरासू-मातली मार्ग से गंगोत्री की ओर जाने वाले वाहनों को मनेरा बाईपास से डायवर्ट किया गया है। वाहन तिलोथ, मांडो होते हुए तेखला निकलेंगे। धौंतरी से आने वाले वाहन भी तेखला-मनेरा बाईपास रूट का प्रयोग करेंगे। पुलिस ने बताया कि खरीदारी और अन्य जरूरी कार्य के लिए बाजार आने वाले वाहनों के लिए इंद्रावती और ट्रक यूनियन जोशियाड़ा में पार्किंग बनाई गई है। साथ ही रामलीला ग्राउंड केवल मतदान ड्यूटी में लगे वाहनों को पार्क किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि यह ट्रैफिक प्लान आपातकालीन वाहनों पर लागू नहीं होगा।