खेत में आग लगने से किसानों की 13 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने बामुश्किल आग को बुझाया। प्रशासन और ऊर्जा निगम की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। टांडा टिहरा के किसान सुलेख सिंह और सुरेश सिंह दोनों भाई हैं। जिनका लगभग 16 बीघा गेहूं का एक खेत पककर तैयार हो गया था। किसानों की ओर से खेत में कटाई कराई जा रही थी। बृहस्पतिवार की दोपहर में अचानक गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगता देख गेहूं की फसल काट रहे किसानों की ओर से खेत मालिक को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर खेत मालिक ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर लेकर पहुंचे, तब जाकर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक किसान मात्र करीब तीन बीघा फसल ही आग से बचा पाए। किसानों ने आग लगने की जानकारी ऊर्जा निगम और तहसील प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर लेखपाल सुरेंद्र सिंह और ऊर्जा निगम की टीम मौके पर पहुंची। टीम की ओर से आग के कारणों का पता लगाया गया। उनकी ओर से रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई। पीड़ित किसानों ने बताया हाईटेंशन लाइन में फाल्ट आने से उठी चिंगारी से आग लगी है, इसलिए उन्हें फसल जलने का उचित मुआवजा दिया जाए।
Related Posts
बीएचईएल क्षेत्र में तालाब खोदकर पानी के फ्लो को रोकने की कवायद
हरिद्वार। मानसून सीजन में शहर को जल प्रलय जैसी स्थिति से बचाने के लिए जिलाधिकारी ने रणनीति में बदलाव किया है। इसके तहत अब बीएचईएल क्षेत्र से होकर शहर में तबाही मचाने वाले पानी को रोकने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए छह तालाब चिन्हित किए गए हैं। यह तालाब बीएचईएल के अपने […]
जैन मुनियों के साथ दुर्व्यवहार, वीडियो वायरल होने पर सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश, मुकदमा दर्ज
जैन मुनियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो में जैन समाज के साधुओं से उनकी धर्म जाति के संबंध में वीडियो बनाता हुआ आरोपी दिखाई दे रहा है। जैन मुनियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित हो रहा है। जिसका […]
अर्केडिया में एमडीडीए ने तीन अवैध दुकानों को किया सील
एमडीडीए ने बुधवार को विकासनगर तहसील क्षेत्र के अर्केडिया में तीन अवैध दुकानों को सील किया। निर्माणकर्ता को दुकानों की सील हटाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। तहसील क्षेत्र के अर्केडिया में राजधानी नर्सरी के पास बिष्ट मार्केट में अवैध रूप से तीन दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम मौके […]