निकाय चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन ने राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग हटाने शुरू कर दिए है। आचार संहिता लागू होने पर बिना अनुमति लिए मीटिंग आदि नहीं हो सकेगी। नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में प्रशासन की टीम ने दिन भर अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर बैनरों का हटवाया। प्रशासन का कहना है कि आचार संहिता का पालन सख्ती से करवाया जाएगा। नगर पालिका डोईवाला में चुनाव के लिए आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए तहसील और नगर पालिका प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। सबसे पहले नगर के विभिन्न चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए बैनर और होर्डिंग्स हटाए जा रहे है। मंगलवार को सुबह से ही प्रशासन की टीम सक्रिय हो गई थी। नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य स्थानों के अलावा गली मोहल्लों से भी राजनीतिक दलों के शुभकामना संदेश वाले होर्डिंग्स बैनर को हटाया गया। वहीं, दूसरी ओर निकाय चुनावों की आचार संहिता के बारे में जानकारी लेने के लिए राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय भी पहुंचे। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि निकाय की चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के बाद राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर हटाए जा रहे है। संभावित उम्मीदवारों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।
Related Posts
चुनाव ड्यूटी में लगेंगे 30 हजार कर्मचारी और 18 हजार सुरक्षाकर्मी, सॉफ्टवेयर तैयार
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि चुनाव प्रबंधन में 4000 कर्मचारी लगेंगे। 2000 सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट और 24000 कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में सीधे लगेंगे। उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव में इस बार 30,000 सरकारी अधिकारी व कर्मचारी लगाए जाएंगे। चुनाव में सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी के लिए 18,000 सुरक्षाकर्मी लगाए जाएंगे। 2500 हल्के-भारी वाहनों को चुनाव […]
21 लाख से आंतरिक मार्गों का होगा निर्माण
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रायवाला में आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। ग्राम पंचायत रायवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। जिसके चलते अब ग्रामीण क्षेत्र भी शहर की तरह दिखाई देने लगे हैं। […]
उत्तराखंड का लोकपर्व इगास बग्वाल: पीएम मोदी ने धूमधाम से मनाया इगास पर्व, अनिल बलूनी के आवास पर किया गौपूजन
उत्तराखंड के लोकपर्व इगास बग्वाल मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद अनिल बलूनी के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। पीएम मोदी ने इगास-बग्वाल कार्यक्रम की कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी के 20, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित आवास पर सोमवार को इगास (बूढ़ी दिवाली) […]