चारधाम तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा प्रशासन की ओर से पंजीकरण का कोटा चार हजार किया गया है। जबकि बुधवार को तीन हजार तीर्थयात्रियों का काउंटर पर ऑफलाइन पंजीकरण किया गया। एक हजार का स्लाॅट बढ़ने पर तीर्थयात्रियों को राहत मिलेगी। चारधाम यात्रा पंजीकरण काउंटर पर बुधवार को तीन हजार तीर्थयात्रियों का पंजीकरण किया गया। दोपहर को शासन की ओर से एक हजार तीर्थयात्रियों की स्लाॅट बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उसके बाद चारधाम यात्रा प्रशासन की ओर से दोपहर दो बजे चार हजार टोकन बांटे गए। टोकन लेने के लिए ट्रांजिट कैंप और आईएसबीटी में तीर्थयात्रियाें की लंबी-लंबी लाइनें लगी थी। लाइन में लगे सभी तीर्थयात्रियों को टोकन बांटे गए। बृहस्पतिवार सुबह से चार हजार तीर्थयात्रियों का ऑफलाइन पंजीकरण किया जाएगा।
Related Posts
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग की मरम्मत में जुटे 400 मजदूर, रामबाड़ा में स्थापित होगा बैलीब्रिज
लगभग डेढ़ महीने पूर्व अतिवृष्टि से प्रभावित हुआ गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग अब अपने मूल स्वरूप में लौटने लगा है। लोक निर्माण विभाग से 400 मजदूर रास्ते को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। संवेदनशील स्थानों पर रास्ते को पर्याप्त चौड़ा करने के साथ ही सुरक्षा के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। 16 किलोमीटर लंबा […]
जय बदरी विशाल और जय केदार के लगे नारे…217 बसों से 7143 तीर्थयात्री चारधाम हुए रवाना
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा सोमवार को 26 लाख को पार कर गया। पंजीकरण का यह रिकॉर्ड 15 अप्रैल से 13 मई के बीच कायम हुआ है। वहीं, बीते चार दिनों में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में दो लाख से ज्यादा पहुंच गई है। चारधाम यात्रा पर रोटेशन की 200 बसों […]
भवाली-अल्मोड़ा एनएच में आवाजाही प्रभावित होने से पर्यटक परेशान
अल्मोड़ा। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी कटान के चलते रात 8 से सुबह 6 बजे तक सड़क दो घंटा खुलने और दो घंटा बंद होने से अल्मोड़ा आने वाले सैलानियों को दिक्कतें हो रही हैं। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे आवाजाही और दो घंटे यातायात बंद है। इधर, नगर की माल रोड में शहीद […]