नगर निगम प्रशासन की ओर से हरिद्वार रोड व अमित ग्राम में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें आठ दुकानदारों के चालान कर दस किलो पॉलीथिन जब्त की गई है। मंगलवार को निगम की टीम ने क्षेत्र के हरिद्वार रोड व अमित ग्राम में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया। प्रतिष्ठानों में सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन का उपयोग करने पर आठ दुकानदारों के चालान कर कुल सात हजार रुपये का अर्थदंड वसूला गया है। साथ ही भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग किए जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। प्रतिष्ठानों से दस किलो प्लास्टिक व पॉलीथिन भी जब्त की गई है। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठान स्वामियों व नागरिकों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की है। साथ ही लोगों को पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े या जूट के थैले उपयोग करने के लिए प्रेरित किया है।
Related Posts
विधायक ने सड़कों और हैंडपंपों का उद्घाटन किया
रविवार को हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़कों और हैंडपंपों के निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। इससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी। आचार संहिता लागू होने से पहले क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से शुरू हो गए हैं। जनप्रतिनिधि क्षेत्र में निर्माण कार्यों के उद्घाटन में लगे हैं। रविवार को […]
द्वाराहाट के योगदा आश्रम पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, ध्यानमंदिर के दर्शन कर संतों से की मुलाकात
रजनीकांत का द्वाराहाट के योगदा आश्रम और महावतार बाबा की गुफा से पुराना नाता रहा है। जानकारी के मुताबिक बाबा के आशीर्वाद से ही उन्हें फिल्मों में अपार सफलता मिली। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन के बाद रविवार को दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत द्वाराहाट में योगदा आश्रम पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने आश्रम […]
बिना पंजीकरण संचालित हो रही थी कंपनी, 46 लाख जुर्माने की संस्तुति
बिना पंजीकरण के संचालित शूज कवर कंपनी पर श्रम प्रवर्तन विभाग ने 46 लाख रुपये जुर्माना लगाए जाने की संस्तुति उच्चाधिकारियों से की है। कंपनी में कार्य कर रहे मजदूरों ने चार माह पूर्व न्यूनतम वेतन न देने सहित कई अन्य शिकायतें श्रम प्रवर्तन विभाग से की थी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कंपनी […]