आबकारी विभाग ने 50 पेटी अवैध शराब पकड़ी

मुक्तेश्वर(नैनीताल)। लोकसभा चुनाव और होली को देखते आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर धारी तहसील के कटना नियर सुन्नी बैंड मुक्तेश्वर में अवैध रूप से संचालित मदिरा गोदाम से 50 पेटी अवैध शराब बरामद की। टीम ने आरोपी राम सिंह निवासी कटना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आबकारी विभाग ने बरामद शराब की कीमत 3.60 लाख रुपये बताई है। टीम ने गोदाम से कुल 50 पेटी शराब बरामद की है। जिसमें 26 बोतल, 96 अध्धा, 432 पव्वा विदेशी मार्का मैकडावल रम, 50 बोतल, 48 अध्धा, 480 पव्वा विदेशी शराब मैकडावल व्हिस्की, छह बोतल, 15 अध्धा और 41 पव्वा विदेशी शराब रायल स्टैग व्हिस्की के साथ 724 पव्वा देशी शराब मार्का पिकनिक बरामद की है। थानाध्यक्ष जगदीप सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *