मुक्तेश्वर(नैनीताल)। लोकसभा चुनाव और होली को देखते आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर धारी तहसील के कटना नियर सुन्नी बैंड मुक्तेश्वर में अवैध रूप से संचालित मदिरा गोदाम से 50 पेटी अवैध शराब बरामद की। टीम ने आरोपी राम सिंह निवासी कटना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आबकारी विभाग ने बरामद शराब की कीमत 3.60 लाख रुपये बताई है। टीम ने गोदाम से कुल 50 पेटी शराब बरामद की है। जिसमें 26 बोतल, 96 अध्धा, 432 पव्वा विदेशी मार्का मैकडावल रम, 50 बोतल, 48 अध्धा, 480 पव्वा विदेशी शराब मैकडावल व्हिस्की, छह बोतल, 15 अध्धा और 41 पव्वा विदेशी शराब रायल स्टैग व्हिस्की के साथ 724 पव्वा देशी शराब मार्का पिकनिक बरामद की है। थानाध्यक्ष जगदीप सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Related Posts
सभावाला में 48 बीघा भूमि पर दो अवैध निर्माण ध्वस्त
विकासनगर। एमडीडीए की टीम ने बुधवार को सहसपुर ब्लॉक के सभावाला में 48 बीघा भूमि पर अवैध रूप से बने निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। बिना नक्शा पास करवाए निर्माण कार्य किया जा रहा था। दोनों प्लॉट पर लोगों को सचेत करने के लिए बोर्ड लगाए जा रहे हैं। एमडीडीए के सहायक अभियंता […]
18.37 करोड़ से बनेंगी नगर निगम क्षेत्र की 21 सड़कें
नगर निगम के विभिन्न वार्डाें में 18.37 करोड़ की लागत से 21 खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से ई-निविदा जारी कर दी गई है। ई-निविदा की कार्रवाई पूरी होने के बाद जल्द ही क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र के […]
55 घरों ने अभी भी जमा नहीं किया भवन कर का सेल्फ असेसमेंट फार्म
55 गृह स्वामियों ने अभी तक भवन कर का सेल्फ असेसमेंट फार्म जमा नहीं कराया है। अब नगर निगम इन गृह स्वामियों को नोटिस देने जा रहा है। 31 मार्च तक इन्होंने फार्म जमा करके भवन कर जमा नहीं कराया तो नगर निगम इनसे 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूलेगा। उधर निगम ही असेसमेंट करके […]