काशीपुर। महाराणा प्रताप चौक पर आरओबी पर यातायात शुरू हुए लगभग सात-आठ महीने हो चुके हैं। उसके नीचे की सड़क की हालात जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है। वहीं लोगों ने आरओबी के नीचे अस्थायी अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे में लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। 26 अक्तूबर को जिलाधिकारी उदयराज सिंह व एडीएम पंकज उपाध्याय ने नगर निगम के प्रशासक कार्यालय में शहर की समस्याओं को लेकर बैठक की थी। एडीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों से आरओबी के नीचे अतिक्रमण हटाने व खराब सड़क को शीघ्र सही कराने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके आज तक विभाग ने आरओबी के नीचे सड़क को न तो अतिक्रमण मुक्त कराया और न ही जीर्णशीर्ण सड़क को सही कराया। ऐसे में सर्विस रोड से होकर आने जाने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानी होती है। त्योहारी सीजन के चलते अभी अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है। वहीं आरओबी को नीचे टाइल्स लगवाने का एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही सड़क को सही कराया जाएगा।
Related Posts
पीसीबी की रिपोर्ट…हरिद्वार में गंगा जल ‘बी’ श्रेणी का मिला, नहाने के लिए ठीक, पीने योग्य नहीं
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हर महीने गंगा के पानी के नमूना लेकर जांच कराता है। इसी क्रम में पिछले महीने हरिद्वार में पानी की गुणवत्ता की जांच कराई गई थी। इसमें पानी की गुणवत्ता बी श्रेणी में मिला है। हरिद्वार में गंगा का जल नहाने के लिए उपयुक्त है, लेकिन पीने योग्य नहीं। पिछले महीने […]
छह माह भी नहीं टिक पाई एनएच डिवाइडर की फेंसिंग
एमडीडीए की ओर से एनएच सौंदर्यीकरण के तहत लगाई गई सुरक्षा दीवार जगह-जगह क्षतिग्रस्त, मेट्रो सिटी दिल्ली की तर्ज पर श्यामपुर से ऋषिकेश तक राष्ट्रीय राजमार्ग का एमडीडीए सौंदर्यीकरण करा रहा है। इसके तहत डिवाइडर पर लोहे की सुरक्षा फेंसिंग लगाई गई है। छह माह भी नहीं बीते, एमडीडीए का यह काम अभी निर्माणाधीन भी […]
कालसी-चकराता में भी दाखिल खारिज नहीं होने से परेशानी
जौनसार बावर की तहसील कालसी और चकराता में पिछले डेढ़ माह से दाखिल खारिज, विरासत, बंधक आदि दर्ज होने के काम अधूरे पड़े हैं। भूलेख पोर्टल में तकनीकी खराबी आने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इससे ग्रामीणों को तहसील से बैंरंग लौटना पड़ रहा है। कालसी तहसील के अंतर्गत 169 और चकराता तहसील के […]