काशीपुर। एक दिव्यांग दंपती ने ग्राम प्रधान पर सरकारी आवास दिलाने के नाम पर दस हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसडीएम व पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई। गांव निवासी रेखा पत्नी रामगोपाल ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह व कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। इसमें बताया कि उसका गांव में कच्चा मकान है। पती-पत्नी दिव्यांग हैं। बताया कि वर्ष 2015-16 में ग्राम प्रधान दंपती उसके घर आए। कहा कि तुम्हारा सरकारी आवास बनवा देंगे, तुम्हें बीस हजार रुपये देने होंगे। आरोपियों की बातों में आकर उसने दस हजार रुपये पहले दे दिए। इसी बीच आरोपी की बेटी ग्राम प्रधान बन गई। उसके बाद भी आवास नहीं मिला। अब रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर रुपये दिलाने की गुहार लगाई। इधर, एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
निकायों की जमीन और दुकान की लीज के लिए शासन की अनुमति जरूरी, शासन ने जारी किए आदेश
सचिव शहरी विकास ने स्पष्ट किया है कि निकायों की ओर से लीज नवीनीकरण से संबंधित प्रस्तावों पर शासन के अनुमोदन के बिना मंजूर नहीं किया जाएगा उत्तराखंड के 105 नगर निकायों की जमीन व दुकान की लीज के लिए अब शासन की अनुमति जरूरी होगी। सचिव शहरी विकास नितेश झा ने इस संबंध में […]
मेलों या मंदिरों पर सरकारी कंट्रोल को चैलेंज, महाकुंभ के बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा मामला
मंदिरों-मेलों पर सरकारी नियंत्रण को चुनौती देने वाली याचिका दाखिल डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने यह जनहित याचिका दायर की है याचिका के जरिये वर्ष 2017 में सरकार के एक आदेश को चुनौती दी गई इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कुछ मंदिरों के उत्सवों और मेलों पर सरकारी नियंत्रण को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका पर […]
अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
विकासनगर। हिंदू जनजागृति संगठन के संस्थापक सुशील साहू ने विकासनगर बाजार में हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि बाजार में आए दिन अतिक्रमण हो रहा है। लेकिन प्रशासन अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। कहा कि अतिक्रमण के चलते बाजार […]