चिन्यालीसौड़। प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के आश्वासन के बाद भी करीब साढ़े चार किमी लंबे जसपुर मोटर मार्ग पर आठ माह बाद भी डामरीकरण शुरू नहीं हो पाया है। इससे ग्रामीणों में भारी रोष है। उनका कहना है कि यदि एक माह में डामरीकरण शुरू नहीं होता है, तो आगामी 15 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा। जसपुर गांव निवर्तमान प्रधान जगमोहन सिंह राणा, शिवराज सिंह बिष्ट, बलदेव चौहान, मनवीर सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि एचआरटी से जसपुर गांव तक वर्ष 2017 में साढ़े चार किमी सड़क का निर्माण विभाग ने किया था, लेकिन दह साल बाद भी आज तक लोनिवि ने उस पर डामर नहीं बिछाया है। इससे मिट्टी की सड़क पर आए दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है। वहीं, बरसात के समय कीचड़ होने के कारण सड़क पर आवाजाही बंद हो जाती है। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने पूर्व में आंदोलन किया था, तब प्रशासन और विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया था कि छह माह के भीतर डामरीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। लेकिन आठ माह बाद भी समस्या हल नहीं हुई है। वहीं अब ग्रामीणों ने विभाग को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि अगर एक माह के भीतर डामरीकरण शुरू नहीं होता है, तो ग्रामीण गांव में नरसिंह मंदिर परिसर में 15 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इधर, लोनिवि के ईई सनी दयाल का कहना है कि जसपुर गांव की सड़क डामरीकरण के लिए 3.44 करोड़ का आंकलन तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
Related Posts
विकासनगर में एमडीडीए ने 25 बीघा प्लाटिंग में बना निर्माण किया ध्वस्त
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने सेलाकुई और जस्सोवाला में 25 बीघा भूमि पर बना अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। कॉलोनाइजर को दोबारा निर्माण शुरू करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को विकासनगर तहसील क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिली थी। मंगलवार को एमडीडीए के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज […]
प्रयागराज कुंभ मेले के लिए रवाना हुए निरंजनी अखाड़े के संत
तपोनिधि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के संत शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी ने गंगा मैया के जयकार के साथ संतों को रेलवे स्टेशन पहुंचाया। गाजे बाजे के साथ निकली जमात ट्रेन […]
चारधाम यात्रा के लिए 91 हजार लेकर हेलिकॉप्टर के फर्जी टिकट दिए
हरिद्वार। गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के यात्रियों के हेलिकॉप्टर की बुकिंग कराने के नाम पर फर्जी टिकट देकर 91 हजार हड़प लेने का मामला सामने आया है। गुप्तकाशी से ट्रांसफर होकर आई जीरो एफआईआर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के […]