ई-केवाईसी नहीं कराने वाले 12,975 किसानों की दो किस्तें रुकी

रुद्रपुर। अपने बैंक खातों में ई-केवाईसी और आधार सीडिंग कराने में किसान रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इससे 12,975 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित होना पड़ा है। इन किसानों को 14वीं व 15वीं किस्त नहीं मिल सकी है। कृषि विभाग की ओर से बार-बार सूचना देने के बाद भी किसानों ने दिलचस्पी नहीं ली है। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थियों की संख्या 87,277 है, जो शासन की योजना का लाभ ले रहे हैं। इसमें 12,975 किसान ऐसे हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी और आधार सीडिंग नहीं कराई है। ऐसे में यह किसान योजना की 14वीं व 15वीं किस्त से वंचित हो गए। अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराने से इन किसानों के खातों में सम्मान निधि की अगली किस्त भी पहुंचना मुश्किल है। एक-दो किस्तों से किसान और वंचित रहे तो उन्हें अपात्र भी माना जा सकता है।

ई-केवाईसी व आधार सीडिंग अनिवार्य
रुद्रपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को ई-केवाईसी व आधार सीडिंग अनिवार्य की गई है। इसके लिए गांव-गांव विशेष अभियान चलाया गया। जिले में 108 नोडल अधिकारी तैनात किए गए। सभी ग्राम पंचायतों में कर्मचारियों को लगाया गया। किसान बैंकों और जनसुविधा केंद्रों में भी संपर्क कर ई-केवाईसी व आधार सीडिंग करा सकते हैं। निर्धारित तिथि के अंदर ई-केवाईसी नहीं कराने पर दो किस्तें रोक दी गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *