उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उधर, आंदोलित छात्रों ने प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने कुलसचिव को चेतावनी ज्ञापन भी दिया है। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया खिलाफ छठे दिन भी छात्रों का आंदोलन जारी रहा। छात्रों ने कुलपति और कुलसचिव के बुद्धि को शुद्धि करने के लिए बुद्धि-शुद्धि जप किया। कुल सचिव को ज्ञापन देकर पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की। आंदोलित छात्रों ने आरोप लगाया कि पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में धांधली की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तानाशाही रवैया अपनाते हुए प्रक्रिया शुरू की गई है। कहा जब तक पूर्ण रूप से छात्रों को संतुष्ट नहीं किया जाए, तब तक पीएचडी में एडमिशन न दिया जाए। अनुसूचित जनजाति आयोग की ओर से भी कुलसचिव से पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में 20 मई तक रिपोर्ट तलब की गई है। इसलिए, हर प्रकार से समाधान के बाद ही पीएचडी में प्रवेश किए जाएं। कहा कि मांग पूरी नहीं की गई तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे।
Related Posts
139 करोड़ के बिजली बिल दबाए बैठे उत्तराखंड में सरकारी विभाग, भुगतान को दो दिन का अल्टीमेटम
मुख्य सचिव ने 20 मार्च तक सभी विभागों को बिजली बिल जमा करने के आदेश दिए है।सरकारी विभाग 139 करोड़ के बिजली बिल दबाए बैठे हैं। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) का 139 करोड़ 88 लाख रुपये का बिजली बिल सरकारी विभाग दबाए बैठे हैं। अब मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव […]
एम्स के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि
एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि हाेंगी। समारोह 23 अप्रैल को होगा। राष्ट्रपति भवन से एम्स प्रशासन को सहमति पत्र मिल गया है। एम्स ने राष्ट्रपति को आमंत्रित किया था। एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में भी मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति ने शिरकत की थी। ऋषिकेश में एक […]
करोड़ों की लागत से वैली ब्रिज तैयार, यातायात फिर भी बदहाल
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्यामपुर रेलवे फाटक के पास लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए करोड़ों की लागत से वैली ब्रिज तैयार किया गया है। लेकिन फिर भी मार्ग पर यातायात व्यवस्था बदहाल बनी हुई। लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला की ओर से श्यामपुर फाटक पर जाम की समस्या से निजात के लिए […]