परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने ऋषिकुमारों के साथ महाकुंभ प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया। स्वामी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। स्वामी ने राज्यपाल को 15 से 20 फरवरी 2025 को परमार्थ निकेतन शिविर, प्रयागराज में आयोजित होने वाले ””कीवा कुंभ”” के लिए आमंत्रित किया। कीवा कुंभ विश्व की पुरातन संस्कृतियों का महासंगम है, जो ””वसुधैव कुटुबंकम् ”” के विषय पर आधारित है। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि महाकुंभ न केवल एक धार्मिक मेला है, बल्कि यह विश्व की पुरातन संस्कृतियों का महासंगम है। यह एक ऐसी अद्वितीय प्रक्रिया है जो समग्र मानवता के लिए कल्याणकारी है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वामी चिदानंद सरस्वती का आमंत्रण स्वीकार करते हुए महाकुंभ की महिमा की सराहना की और कुंभ के आयोजन को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया।
Related Posts
परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती ने ट्रंप की जीत पर की विशेष आरती, जुटे समर्थक
मीडिया आकलनों और अधिकांश सर्वेक्षणों से विपरीत अमेरिका में 5 नवंबर को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेट कमला हैरिस पर जीत हासिल की है। परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए विशेष आरती की है। गौरतलब है कि मीडिया […]
कालसी-चकराता में भी दाखिल खारिज नहीं होने से परेशानी
जौनसार बावर की तहसील कालसी और चकराता में पिछले डेढ़ माह से दाखिल खारिज, विरासत, बंधक आदि दर्ज होने के काम अधूरे पड़े हैं। भूलेख पोर्टल में तकनीकी खराबी आने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इससे ग्रामीणों को तहसील से बैंरंग लौटना पड़ रहा है। कालसी तहसील के अंतर्गत 169 और चकराता तहसील के […]
मद्महेश्वर मंदिर: शीतकाल के लिए बंद हुए द्वितीय केदार के कपाट, रात्रि प्रवास के लिए गौंडार गांव पहुंचेगी डोली
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट बंद होने के ढाई सौ से अधिक श्रद्धालु साक्षी बने। कपाट बंद होने के बाद सुबह ही भगवान मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली ने देव निशानों के साथ प्रथम पड़ाव गौंडार के लिए प्रस्थान किया। पंच केदार में द्वितीय मद्महेश्वर मंदिर के कपाट आज बुधवार को शुभ लग्न पर शीतकाल […]