रानीपोखरी पंचायत घर में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनने के लिए शिविर लगाया गया। इसमें उपभोक्ताओं ने कहा कि हर महीने रीडिंग और बिजली के बिल से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व भी तरह दो माह में रीडिंग कर बिजली का बिल दिया जाना चाहिए। ग्राम प्रधान सुधीर रतूडी ने कहा कि लोगों को हर माह बिजली बिल देने में परेशानी होती है। बिजली दफ्तर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इससे लोगों और बिजली विभाग दोनों का समय खराब हो रहा है। हर महीने बिल पर कई तरह के चार्ज लगाए जा रहे हैं। पहले की तरह बिजली का बिल दो माह में आने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। वर्तमान में सैकड़ों उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए दुर्गा चौक भानियावाला जाना पड़ता है। इसलिए पंचायत घर या रानीपोखरी बिजलीघर में बिल जमा करने की व्यवस्था की जानी चाहिए। संतोषी देवी ने सही रीडिंग न होने और मदन नेगी ने झुलते विद्युत तारों का मुद्दा उठाया। इस मौके पर अधिशासी अभियंता इम्तियाज अहमद, एसडीओ मदन मोहन बहुगुणा, पंकज नेगी, विनोद रावत, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
विजिलेंस ने मर्सिडीज में घूमने वाला लक्सर ब्लॉक का VDO पकड़ा, आय से 314 फीसदी अधिक मिली संपत्ति
ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत रामपाल सिंह की तन्ख्वाह करीब एक लाख रुपये है। वह मर्सिडीज से चलता है और हरिद्वार से लेकर गाजियाबाद तक उसकी संपत्तियां हैं। आय से अधिक संपत्तियां अर्जित करने के मामले में विजिलेंस ने हरिद्वार के लक्सर ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ […]
अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बनेगा आवासीय भवन
नगरपालिका मुनि की रेती ढालवाला में कार्यरत पालिका अधिकारी और कर्मचारियों को जल्द ही आवासीय भवन की सुविधा मिलेगी। पालिका की ओर से राजीवग्राम चौदहबीघा पंचायत घर के समीप आवासीय भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला में कार्यरत कई अधिकारी और कर्मचारी किराये के भवनों में रह रहे […]
गंगोत्री हाईवे नहीं हो पाया है गड्ढा मुक्त
चिन्यालीसौड़। जनपद के प्रवेश द्वार वाली नगर पालिका चिन्यालीसौड़ में गंगोत्री हाईवे को गड्ढों से मुक्ति नहीं मिल रही है। मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद पालिका क्षेत्र में गंगोत्री हाईवे पर गड्ढों को नहीं भरे जाने से व्यापारियों में रोष है। उन्हाेंने शीघ्र गड्ढे नहीं भरे जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। नगर पालिका […]