उमड़ी इतनी भीड़ कि ‘जाम’ हो गया हरिद्वार, हाईवे से शहर तक रेंग-रेंग कर चल रहे वाहन

Ganga Dussehra 2024 Heavy Traffic jam in Haridwar Vehicle Stuck many Places Photos

आज वीकेंड, गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार में भारी भीड़ उमड़ी है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत देशभर से लोग यहां पहुंचे हैं। हाल ये है कि घाटों पर तो भीड़ है ही, लेकिन हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक भारी जाम लग गया। कुछ किलोमीटर का सफर लोगों ने कई घंटों में तय किया।  हालांकि पुलिस ने ट्रैफिक और भीड़ के देखते हुए पहले ही तैयारी की थी, लेकिन भीड़ के आगे वो तैयारी भी नाकाफी साबित हो रही है। शहर के अंदर चाैक चाैराहों पर जाम है, तो हाईवे पर रुड़की बाॅर्डर से लेकर हरकी पैड़ी तक वाहनों की लंबी कतार लगी है। मेला क्षेत्र को तीन सुपर जोन, 10 जोन और 26 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *