चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। परिवहन विभाग तेजी से व्यावसायिक वाहनों के ग्रीन कार्ड बना रहा है।
चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड बनाए जा रहे हैं। राज्य में अब तक 1,825 ग्रीन कार्ड बनाए जा चुके हैैं। ग्रीन कार्ड बनाने की रफ्तार अभी धीमी है। 2,679 वाहन संचालकों ने ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन किया है। इसके सापेक्ष अभी तक 1,800 ग्रीन कार्ड ही बनाए गए हैं। पिछले साल कुल 25,000 से अधिक ग्रीन कार्ड बनाए गए थे। इस सत्र में सर्वाधिक ग्रीन कार्ड ऋषिकेश परिवहन कार्यालय से बने हैं।