विकासनगर। एमडीडीए की टीम ने मंगलवार को दो जगहों पर 13 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त किया। वहीं, बरोटीवाला चौक और होरावाला में चार निर्माणाधीन दुकानों को भी सील किया। प्राधिकरण के मुताबिक बिना नक्शा पास कराए प्लॉटिंग और दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर विकासनगर तहसील क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज के नेतृत्व में टीम विकासनगर कोतवाली पहुंची। यहां बाइपास रोड पर आठ बीघा भूमि पर कुणाल अग्रवाल अवैध प्लॉटिंग कर रहे थे। टीम ने प्लॉटिंग में मकानों की नींव को जेसीबी से तोड़ दिया। इसके बाद टीम बरोटीवाला चौक पहुंची। यहां नरेंद्र सकलानी अवैध रूप से दुकान का निर्माण कर रहे थे। टीम ने दुकान को सील कर दिया। इसके अलावा सहसपुर क्षेत्र के छरबा में गुरुमेल सिंह राठौर और अब्दुल रहमान की पांच बीघा भूमि में की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। अंत में टीम छरबा रोड पर होरावाला पहुंची। यहां शाहवान की ओर से अवैध रूप से तीन दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। टीम ने तीनों दुकानों को सील कर दिया। एमडीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि प्लॉटिंग और दुकानों का नक्शा पास नहीं था। बताया कि दोबारा निर्माण कार्य शुरू करने पर कॉलोनाइजर और भवन निर्माणकर्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Related Posts
संपूर्णानंद पार्क में गंदे पानी के रिसाव से लोग परेशान
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के घंटाकरण में संपूर्णानंद पार्क में नाली के गंदे पानी का रिसाव हो रहा है। इससे आसपास रहने वाले लोगों को बदबू से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गंदे पानी के रिसाव के चलते बच्चे पार्क में खेल नहीं पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि स्वच्छता का अभियान […]
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में होगा टनल पार्किंग का निर्माण
उत्तरकाशी। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में टनल पार्किंग का निर्माण होगा। जिला प्रशासन ने गंगोत्री धाम में जहां टनल पार्किंग के निर्माण के लिए प्रारंभिक तौर पर प्रस्तावित एलाइनमेंट को अनुमोदन के लिए शासन को भेज दिया है, वहीं यमुनोत्री क्षेत्र में एनएचआईडीसीएल और जिला प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर […]
ऑनलाइन पंजीकरण में यमुनोत्री धाम का स्लॉट 10 से 14 मई तक फुल
यमुनाघाटी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण में यमुनोत्री धाम का स्लॉट 10 से 14 मई तक फुल दिखा रहा है, जिस पर होटल कारोबारियों ने नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि इससे शुरूआत में ही चारधाम यात्रा पर बुरा असर देखने को मिलेगा। एसोसिएशन ने एसडीएम के माध्यम से […]