एमडीडीए के रडार पर 300 अवैध कालोनियां, पछवादून पर पैनी नज

विभिन्न राज्यों से आकर उत्तराखंड में बसे लोगों का सत्यापन कराने के सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद देहरादून की 300 कालोनियां मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के रडार पर आ गई हैं। एमडीडीए के मुताबिक जिले में तीन सौ से अधिक अवैध कालोनियां हैं। इसमें करीब एक चौथाई पछवादून में हैं। इस क्षेत्र में बीते सालों में तेजी से बसावट हुई है। एमडीडीए सत्यापन कर इन कालोनियों पर शिकंजा कसने जा रहा है। सभी अवैध कालोनियों की सूची वेबसाइट पर डाली गई है। लोकसभा चुनाव के बाद आवासीय क्षेत्रों का भौतिक सत्यापन शुरू होने जा रहा है। इसके पीछे सरकार का मकसद कालोनियों में आकर बसे बाहरी लोगों की पूरी जानकारी जुटाना है। वैध कालोनियों में रहने वालों की जानकारी राजस्व विभाग व एमडीडीए के पास है, लेकिन अवैध कालोनियों में रहने वालों का कोई विवरण नहीं है। देहरादून में 300 से अधिक अवैध कालोनियों में हजारों मकान हैं। इन सभी भवन स्वामियों को भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। बता दें कि पिछले एक साल में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण 1200 बीघा से अधिक जमीन मुक्त करा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *