तहसील क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को टीम ने 40 बीघा भूमि पर हुई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। कॉलोनाइजर को दोबारा प्लॉटिंग का कार्य शुरू करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज के नेतृत्व में एमडीडीए की टीम तहसील क्षेत्र के शिमला बाइपास स्थित बद्रीपुर गांव पहुंची। यहां अजय चौधरी व अन्य लोग 40 बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे थे। प्लॉटिंग में सड़क का निर्माण किया गया था। मकानों की नींव भी तैयार की गई थी। टीम ने जेसीबी से सड़क को पूरी तरह से उखाड़ दिया। वहीं, मकानों की नींव को तोड़ दिया। सहायक अभियंता ने बताया कि पूर्व में कॉलोनाइजर को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्माण कार्य नहीं रोका गया था। कहा कि दोबारा निर्माण कार्य शुरू करने पर कॉलोनाइजर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
Related Posts
राज्य वन विकास निगम में करोड़ों का घपला, विशेष आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट में पकड़ में आई गड़बड़ी
उत्तराखंड राज्य वन विकास निगम के में 6 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। सबसे बड़े डिपो मेें से एक लालकुआं डिपो 4 के लेखाकार पद का दायित्व चतुर्थ श्रेणी से स्केलर पद पर पदोन्नत कर्मचारी को नियमों को ताक पर रखकर दिया गया। उत्तराखंड राज्य वन विकास निगम के लालकुआं […]
मंत्री ने किया पांच करोड़ से अधिक की विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की 5 करोड़ 90 लाख 37 हजार रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से कार्य कर रही है। रविवार को हरिद्वार रोड स्थित भरत विहार मैदान में मंत्री अग्रवाल ने एमडीडीए की विकास […]
गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट एक अप्रैल को खोल दिए गए थे
गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट एक अप्रैल को खोल दिए गए थे, लेकिन गोमुख-तपोवन ट्रैक पर अधिक ग्लेशियर आने के कारण पार्क प्रशासन की ओर से ट्रैकिंग की अनुमति नहीं दी गई थी। पर्वतारोहियों और ट्रैकर्स के लिए गोमुख-तपोवन ट्रैक को खोल दिया गया है। साथ ही पर्यटन विभाग सहित एनडीआरएफ और एसडीआरएफ, वन विभाग […]