एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि हाेंगी। समारोह 23 अप्रैल को होगा। राष्ट्रपति भवन से एम्स प्रशासन को सहमति पत्र मिल गया है। एम्स ने राष्ट्रपति को आमंत्रित किया था। एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में भी मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति ने शिरकत की थी। ऋषिकेश में एक फरवरी 2004 को अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान का शिलान्यास हुआ था। एम्स के मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2012 से एमबीबीएस के पहले बैच की शुरुआत हुई थी। वर्तमान में यहां एमबीबीएस की 125 सीटें हैं। यहां नर्सिंग कालेज में बीएससी व एमएसी नर्सिंग के पाठ्यक्रम भी संचालित हैं। एम्स में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना वर्ष 20213 में हुई थी। संस्थान के दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस व नर्सिंग पाठ्यक्रम के साथ ही संस्थान में संचालित होने वाले अन्य पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को उपाधि वितरित की जाती है। एम्स प्रशासन ने बताया कि चौथा दीक्षांत समारोह 23 अप्रैल को आयोजित होगा। तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह के सफल आयोजन के लिए समितियों का गठन किया गया है। दीक्षांत समारोह में करीब 600 से छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में उपाधियां वितरित की जाएंगी।
Related Posts
सिंचाई के नाम पर 95 लाख खर्च, फिर भी सूख रही ग्रामीणों की खेती
लघुडाल खंड श्रीनगर की ओर से ग्राम पंचायत सिंदुडी का तोक गांव बैरागढ़ में वर्ष 2020-21 में 95 लाख रुपये की लागत से बनी लिफ्ट सिंचाई योजना का लाभ धरातल पर ग्रामीणों को नहीं मिला। आधा अधूरा निर्माण कार्य होने से आज भी ग्रामीणों के खेत बंजर और सूखे पड़े हुए हैं। 95 लाख का […]
पुराने टायर रिसाइक्लिंग करने वाली कंपनी में लगी आग
बहादराबाद-सिडकुल फोरलेन डेंसौ चौक की आईपी-टू में स्थित पुराने टायर रिसाइक्लिंग करने वाली ग्रीन एनर्जी कंपनी में आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कंपनी में काम कर रहे कामगारों ने भागकर बामुश्किल अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची मायापुर और सिडकुल अग्निशमन विभाग की टीम […]
राज्य वन विकास निगम में करोड़ों का घपला, विशेष आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट में पकड़ में आई गड़बड़ी
उत्तराखंड राज्य वन विकास निगम के में 6 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। सबसे बड़े डिपो मेें से एक लालकुआं डिपो 4 के लेखाकार पद का दायित्व चतुर्थ श्रेणी से स्केलर पद पर पदोन्नत कर्मचारी को नियमों को ताक पर रखकर दिया गया। उत्तराखंड राज्य वन विकास निगम के लालकुआं […]