एसएम्एयू इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैंबर्स का गठन

सिडकुल स्थित एक होटल में एसएम्एयू इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैंबर्स के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। जिसमें संस्था के नए स्वरूप के बारे में चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में उद्योगों के व्यवसाय को बढ़ाने और औद्योगिक प्रदर्शनियां एवं उससे जुड़ी हुई अन्य गतिविधियों को भी दर्शाया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र गर्ग ने कहा कि इंडस्ट्री अकादमिक पार्टनरशिप को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक विद्यालय, विश्वविद्यालय, टेक्निकल इंस्टीट्यूट के साथ एक एमओयू की व्यवस्था कायम की है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मोहिंदर आहूजा ने कहा कि चाहे विषय स्थानीय स्तर के हो राज्य या फिर केंद्र स्तर के हमारा प्रयास रहा की हम उद्योगों की समस्याओं को सक्षम मंच तक पहुंचा सकें। कहा कि प्रयास है कि हर उस विभाग तक उद्योगों तक पहुंच जाएं जहां उद्योगों को काम रहता है। संस्था के प्रदेश प्रमुख डॉ. अनिल शर्मा ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य उद्योग के हितों की रक्षा एवं सरकार के साथ समन्वय सामंजस्य बनाए रखना है। अब इस संस्था का स्वरूप देश एवं अंतराष्ट्रीय स्तर का रहेगा। निर्णय लिया गया कि किसी भी पद पर कोई व्यक्ति अधिकतम चार वर्ष से अधिक नहीं रहेगा। साथ ही युवाओं को संस्था से जोड़ने का भी लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *