बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया और सिडकुल आईपी-टू क्षेत्र की इकाइयों के प्रदूषण से ग्रामीणों का हाल-बेहाल है। दोनों क्षेत्रों के बड़े-बड़े प्लांटों की चिमनियां दिनभर रुक-रुककर काला जहरीला धुंआ छोड़ती रहती हैं। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फैक्ट्रियों का काला धुआं लोगों की छतों पर काली परत के रूप में जमा रहता है। बढ़ते प्रदूषण के कारण ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। बढ़ती समस्या प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नहीं दिख रही है। ग्रामीणों का कहना है कि, प्लांट के धुंए से काफी दिक्कतें हो रही हैं। इतना ही नहीं इस जहरीले धुंए के कारण कई लोग बीमारी की चपेट में भी आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या की ओर शासन-प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को ध्यान देना चाहिए। ग्रामीणों ने ऐसे कारखानों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कार्रवाई की मांग की है। इन कारखानों में लकड़ी और टायर जलाने का भी उनका आरोप है। कई ग्रामीणों का कहना है कि प्लास्टिक और टायर जलने से जो दुर्गंध उठती है उससे सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
Related Posts
हरबर्टपुर में कूड़ा निस्तारण का संकट, 20 तक प्लॉट में कूड़ा डालने की मोहलत
हरबर्टपुर शहर में कूड़ा निस्तारण का संकट खड़ा हो गया है। नगर पालिका के पास कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं है। अब तक कूड़े को शीशमबाड़ा स्थित ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन संयंत्र भेजा जा रहा था। बीते सोमवार को पछवादून संयुक्त समिति ने विरोध कर संयंत्र के बाहर से नगरपालिका के कूड़ा वाहन लौटा दिए थे। […]
15 दिन में नहीं चुकाया भवन कर तो जारी होगी आरआरसी
हल्द्वानी। नगर निगम में निवास कर रहे 27 भवन मालिकों ने अभी तक निगम को भवन कर नहीं दिया है। इन पर निगम का 25.70 लाख रुपये बकाया है। नगर निगम ने इन्हें अब अंतिम नोटिस जारी किया है। 15 दिन में भवन कर जमा न करने पर राजस्व वसूली प्रमाणपत्र (आरआरसी) जारी करने की […]
मुंबई के उद्योगपति की 108 नाली जमीन जब्त: मानकों को पूरा किए बिना कराया था बैनामा, प्रशासन ने किया रद्द
अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के चितई क्षेत्र में मानकों का पूरा पालन किए बिना करीब 108 नाली जमीन खरीदने वाले मुंबई के एक उद्योगपति का बैनामा रद्द कर दिया गया। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के चितई क्षेत्र में मानकों का पूरा पालन किए बिना करीब 108 नाली जमीन खरीदने वाले मुंबई के एक उद्योगपति का बैनामा रद्द […]