कोटद्वार। किसान नेता पातीराम ध्यानी ने गढ़वाल से कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाले कोटद्वार-कालागढ़-रामनगर मोटर मार्ग और चिलरखाल-लालढांग मोटर मार्ग को नेशनल हाईवे बनाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि कोटद्वार-कालागढ़-रामनगर मोटर मार्ग ब्रिटिश शासनकाल में बनी थी। पहले सड़क का इस्तेमाल लकड़ी व बावड़ का ढुलान के लिए होता था। बाद में जीएमओयू की बस का संचालन भी होने लगा। कालागढ़ रिजर्व फॉरेस्ट बनने के बाद बफर जोन में होने के कारण वर्ष 2018 में कोर्ट के आदेश पर इस मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया है, जिससे क्षेत्रीय जनता को यूपी के रास्ते आवाजाही करनी पड़ रही है। यही हाल चिलरखाल-लालढांग मार्ग का भी है। वन अधिनियम लागू होने से पूर्व कोटद्वार से हरिद्वार के लिए गंगा बस सर्विस चलती थी। बाद में वन विभाग द्वारा इसका डामरीकरण किया गया था। वर्तमान में वन अधिनियम के कारण मार्ग की मरम्मत नहीं हो पा रही है, जिससे लोगों को यूपी के रास्ते राजधानी देहरादून और हरिद्वार आवाजाही करनी पड़ रही है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कंडी मार्ग को नेशनल हाईवे बनाने और छह माह के भीतर काम शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इस मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया। उन्होंने जनहित में कंडी मार्ग को नेशनल हाई के रूप में विकसित करने की मांग की है।
Related Posts
जल्द बन जाएगा मंडी समिति का भवन, काश्तकारों को मिलेगा लाभ
नौगांव (उत्तरकाशी)। छह माह के भीतर नवनिर्मित मंडी समिति का भवन बनकर तैयार हो जाएगा। धारी वल्ली में 0.547 हेक्टेयर भूमि पर 9.90 करोड़ लागत से निर्माणाधीन मंडी समिति के भवन निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। मंडी समिति ने निर्माणाधीन भवन में फसलों की बिक्री के लिए कुल 16 दुकानें तैयार की गई […]
अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा की पांच साल में चार गुना हो गई संपत्ति, इतना इजाफा
उत्तराखंड के अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा की पांच वर्ष में चल संपत्ति में चार गुना बढ़ गई है, वहीं अचल संपत्ति दो गुना से ज्यादा बढ़ गई है। उनकी अचल संपत्ति में भी करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा की पांच वर्ष में चल संपत्ति में चार गुना […]
नगर निगम ने कब्जे से खाली कराई करोड़ों की जमीन- तैयार कर रहे लैंडबैंक
गोरखपुर नगर निगम की टीम अपने भूमि पर अवैध कब्जों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के नेतृत्व में टीम ने चार महीने में 64 एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराई है। गोरखपुर नगर निगम अपनी जमीन पर हुए कब्जे पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। पिछले चार […]