हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक कंपनी से पीवीसी पाइप का सामान लेने के बाद 14 लाख की रकम हड़प लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दिल्ली की फर्म संचालक सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार रावेंद्र सिंह ने शिकायत देकर बताया कि वह प्लेटिनम इंडस्ट्रीज प्लॉट सेक्टर-2 के प्लांट हेड हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी का संपर्क बीडीएस एंटरप्राइजेज शांति मौहल्ला गांधी नगर नई दिल्ली से ऑनलाइन माध्यम से हुआ था। दिल्ली में कंपनी के कार्यालय पर पहुंचकर फर्म के प्रोपराइटर विवेक कुमार सिंह, जनरल मैनेजर कमलेश से मुलाकात की थी। तय हुआ था कि वे उनकी फर्म से पाइप खरीदेंगे। इसकी एवज में 25 प्रतिशत एडवांस अदा करना होगा। शेष पैसे पीडीसी चेक के माध्यम से 30 दिन में अदा किए जाएंगे।आरोप है कि चार बार कंपनी को 17.58 लाख 587 रुपये का माल भेजा गया। उन्हें तीन लाख का चेक भेज दिया गया, लेकिन शेष 14 लाख की रकम देने में आनाकानी करने लगे। आरोप है कि पैसे मांगने के लिए जब फोन किया तो वीके सिंह ने गाली-गलौज कर हत्या की धमकी दी। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Related Posts
साढ़े छह करोड़ से बनकर तैयार हुआ सीएचसी बहादराबाद
बहादराबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जल्द ही अस्पताल भवन स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर होते ही अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इसका फायदा क्षेत्र के 50 गांव की हजारों की आबादी को मिलेगा। सीएचसी पुराने जर्जर हो चुके भवन में मरीजों को परेशानियों का सामना […]
रामलीला मंचन के लिए जमीन न मिलने पर प्रदर्शन
केलाखेड़ा। रामलीला मंचन के लिए जमीन आवंटन नहीं होने से नाराज रामलीला कमेटी पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने आक्रोश जताते हुए आगामी चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही। मौके पर पहुंचे राजस्व उप निरीक्षक खुशाल सिंह ने भूमि चिह्नित कर उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। नगर में करीब 40 वर्षाें से अस्थायी भूमि पर […]
बीएचईएल क्षेत्र में तालाब खोदकर पानी के फ्लो को रोकने की कवायद
हरिद्वार। मानसून सीजन में शहर को जल प्रलय जैसी स्थिति से बचाने के लिए जिलाधिकारी ने रणनीति में बदलाव किया है। इसके तहत अब बीएचईएल क्षेत्र से होकर शहर में तबाही मचाने वाले पानी को रोकने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए छह तालाब चिन्हित किए गए हैं। यह तालाब बीएचईएल के अपने […]