रुद्रपुर। जिले में भारी बारिश से करीब 25 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न है। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. एके वर्मा ने बताया कि नदियों के किनारे लगी पालेज बाढ़ में बह गई। खटीमा से लेकर जसपुर तक धान की फसलों को नुकसान पहुंचा है। बारिश से फसलों व भूमि के नुकसान का आकलन करने के लिए हर ब्लॉक में टीम का गठन किया गया है। इसमें तहसीलदार नोडल अधिकारी बनाए गए, जो सहायक कृषि अधिकारी, सहायक उद्यान अधिकारी, गन्ना विकास निरीक्षक व पटवारियों की टीम के साथ नुकसान का आकलन कराएंगे। उन्होंने बताया कि खेतों में पानी जमा होने से अभी नुकसान का आंकलन नहीं हो पा रहा है।
Related Posts
ई-केवाईसी नहीं कराने वाले 12,975 किसानों की दो किस्तें रुकी
रुद्रपुर। अपने बैंक खातों में ई-केवाईसी और आधार सीडिंग कराने में किसान रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इससे 12,975 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित होना पड़ा है। इन किसानों को 14वीं व 15वीं किस्त नहीं मिल सकी है। कृषि विभाग की ओर से बार-बार सूचना देने के बाद भी किसानों ने दिलचस्पी नहीं […]
किसानों के फर्जी दस्तावेज किए तैयार, 36 करोड़ की धोखाधड़ी में शुगर मिल के दो मैनेजर गिरफ्तार
झबरेड़ा थाना क्षेत्र में इकबालपुर शुगर मिल के तत्कालीन केन मैनेजर पवन ढींगरा और एकाउंट मैनेजर उमेश शर्मा, पंजाब नेशनल बैंक की इकबालपुर शाखा के तत्कालीन बैंक मैनेजर और अन्य आरोपियों ने कई किसानों के फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। किसानों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों के ऋण धोखाधड़ी के मामले में फरार चल […]
सर्किट हाउस टैंक की सफाई, आधे अल्मोड़ा में नहीं आया पानी
अल्मोड़ा। दूषित पानी की आपूर्ति रोकने के लिए जल संस्थान ने जलाशयों की सफाई शुरू कर दी है। एनटीडी स्थित मुख्य जलाशय की सफाई होने से आधे नगर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हुई। वहीं सर्किट हाउस जलाशय की सफाई होने से आधे नगर में जलापूूर्ति ठप रही। बीते दिनों हुई बारिश के बाद कोसी […]