कांवड़ यात्रा के दौरान करनाल होकर दिल्ली जाएंगी बसें, अतिरिक्त सफर के साथ ही किराया भी ज्यादा

वर्तमान में दिल्ली से वाया हरिद्वार ऋषिकेश की दूरी 243 किलोमीटर है, जो बढ़कर 318 किलोमीटर हो जाएगी। रोडवेज की साधारण बसों में दिल्ली से ऋषिकेश तक का किराया 420 रुपये है।

Kanwar Yatra 2024  Buses will go to Delhi via Karnal during Kanwar Yatra

कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली जाने वाली रोडवेज की बसें वाया देहरादून, पांवटा साहिब होते हुए करनाल होकर जाएंगी। इस रूट पर बसों का संचालन होने से करीब 75 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना होगा। किराये में भी बढ़ोतरी होगी। 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा की शुरुआत में दिल्ली से ऋषिकेश आने वाले वाहन मुख्य मार्ग से ही आवागमन करेंगे। हाईवे पर कावंड़ियों की संख्या बढ़ने पर रोडवेज की बसों को वाया देहरादून, करनाल होकर संचालित किया जाएगा। बसों काे वाया करनाल डायवर्ट करने से करीब 75 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ेगा। वर्तमान में दिल्ली से वाया हरिद्वार ऋषिकेश की दूरी 243 किलोमीटर है, जो बढ़कर 318 किलोमीटर हो जाएगी। रोडवेज की साधारण बसों में दिल्ली से ऋषिकेश तक का किराया 420 रुपये है। 75 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करने पर करीब 75 से 90 रुपये का अतिरिक्त किराया चुकाना पड़ेगा। बसों काे डायवर्ट करने के लिए रोडवेज मुख्यालय की ओर से आदेश किया जाएगा। कांवड़ यात्रा के दौरान हाईवे पर भीड़ बढ़ने के कारण हर साल से ऋषिकेश से देहरादून करनाल होते हुए दिल्ली तक बसों का संचालन होता है। रूट डायवर्ट करने के लिए मुख्यालय से आदेश होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *