कांवड़ यात्रा शुरू होने पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर, व्यवस्थाएं चाकचौबंद करने के निर्देश

एसडीएम अनिल चन्याल ने कहा कि जुलाई में कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। लाखों की तादाद में विभिन्न प्रांतों के शिवभक्त नीलकंठ धाम पहुंचते हैं। व्यवस्थाएं चाकचौबंद हो इस पर पूरा ध्यान दिया जाए।Officials should tighten arrangements before the start of Kanwar Yatra

कांवड़ यात्रा के समय तैयारियों को लेकर यमकेश्वर प्रभारी एसडीएम अनिल चन्याल ने लक्ष्मणझूला स्थित डीएम कैंप कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले व्यवस्थाएं चाकचौबंद करने पर चर्चा कर इसके लिए निर्देशित किया। बैठक में जलसंस्थान, राजाजी टाइगर रिजर्व, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक, ऊर्जा निगम, लोक निर्माण विभाग, पुलिस प्रशासन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम अनिल चन्याल ने कहा कि जुलाई में कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। लाखों की तादाद में विभिन्न प्रांतों के शिवभक्त नीलकंठ धाम पहुंचते हैं।राजाजी टाइगर रिजर्व अंतर्गत गौहरी रेंज के नीलकंठ पैदल और मोटर मार्ग पर शिवभक्तों की आवाजाही होती है। यात्रा के दौरान शिवभक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए मूलभूत सुविधा जल, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश आदि चाकचौबंद होना जरूरी है। कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए जिम्मेदार विभागीय अधिकारी समय से पहले नीलकंठ मंदिर परिसर, पैदल मार्ग और मोटर मार्ग पर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *