कालाढूंगी। विधायक बंशीधर भगत ने कहा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों पर जनता और संबंधित विभाग नजर रखें। गुणवत्ता में कमी पर अधिकारियों से शिकायत की जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता में समझौते को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कालाढूंगी सिंचाई कार्यालय क्षेत्र के अंतर्गत सिंचाई नहरों और गूलों की मरम्मत आदि के लिए सरकार ने 37 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसी क्रम में रविवार को क्षेत्रीय विधायक भगत ने कार्यों का शिलान्यास किया।
सफारी शुरू कराने की मांग
कालाढूंगी। कॉर्बेट ग्राम विकास समिति ने ब्रिटिशकालीन आयरन फाउंड्री के जीर्णोद्धार कार्य के लिए विधायक भगत का आभार जताया। समिति के पदाधिकारियों ने विधायक भगत को ज्ञापन सौंपकर कालाढूंगी में जंगल सफारी शुरू कराने की मांग उठाई।