रुद्रपुर। कुमाऊं में बिजली की निर्बाध रूप से आपूर्ति के लिए किच्छा में 400 केवी का विद्युत सब स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) ने सिडकुल से 15 हेक्टेयर भूमि की मांग की है। सिडकुल भूमि उपलब्ध करा देता है तो जल्द ही कार्य योजना परवान चढ़ने की उम्मीद है। उत्तराखंड बनने के बाद ऊधमसिंहनगर, देहरादून और हरिद्वार जिले में औद्योगिक आस्थान की स्थापना की गई थी। उद्योगों को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति के लिए काशीपुर व ऋषिकेश में 400 केवी के विद्युत सब स्टेशन बनाए गए थे। साल 2012 में राज्य सरकार की ओर से औद्याेगिक क्षेत्रों का विस्तार किया गया। सितारगंज में फेज टू की स्थापना हुई। कुमाऊं में अभी तो उद्योग व पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति काशीपुर व बरेली के अटामांडा स्थित 400-400 केवी के सब स्टेशनों से होती है। अब सरकार की ओर से किच्छा के खुरपिया फार्म को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। ऐसे में वहां आने वाले नए उद्योगों को बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए सब स्टेशन बनना है।
Related Posts
खारास्रोत नदी किनारे ध्वस्त किए दर्जनभर कच्चे अतिक्रमण
नगर पालिका मुनि की रेती-ढालवाला ने मानसून को देखते हुए खारास्रोत नदी किनारे से दर्जनभर कच्चे अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए। एक अतिक्रमण पर चालानी कार्रवाई कर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। शुक्रवार को निकाय की कर अधीक्षक अनुराधा गोयल के नेतृत्व में पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम जेसीबी और टैक्टर-ट्रॉली के साथ […]
तल्लीताल में बनेगा बहुप्रतीक्षित आटोमेटेड रोटरी कार पार्किंग सिस्टम
नैनीताल। आखिरकार प्रशासनिक कवायद रंग लाई और अब तल्लीताल में शीघ्र ही आटोमेटेड रोटरी कार पार्किंग सिस्टम का निर्माण हो सकेगा। जिससे पार्किग की समस्या के निस्तारण में मदद मिलेगी। भारत सरकार के एनएचईडीसीएल की ओर से इसकी 39.58 करोड़ की डीपीआर के क्रम में 34.61 करोड़ रुपये को सैंद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। तल्लीताल […]
सत्यापन न कराने पर 54 मकान मालिकों पर 5.60 लाख का जुर्माना Dehradun Bureauदेहरादून ब्यूरो
सिडकुल थाना क्षेत्र में बिना सत्यापन कराए किरायेदार रखना मकान मालिकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने ऐसे 56 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5.60 लाख रुपये का जुर्माना ठोका। इसके अलावा नौ लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर 45 हजार का जुर्माना वसूला।