रानीखेत (अल्मोड़ा)। भिकियासैण ब्लॉक में किसानों को एक्सपायरी कीटनाशक बांटने के मामले में अल्मोड़ा के कृषि रक्षा अधिकारी आनंद गोस्वामी ने निर्मला ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। गोस्वामी ने कहा कि कंपनी ने किसानों को गुमराह किया है और विभाग की छवि को भी धूमिल किया है। उन्होंने इस धोखाधड़ी को गंभीरता से लेते हुए अल्मोड़ा जिले में निर्मला ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की सभी सप्लाई पर तत्काल रोक लगाने और कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने का आदेश जारी किया है। यह मामला तब सामने आया जब 2017 में बने और 2019 में कालातीत हो चुके कीटनाशकों पर नई पैकिंग के जरिये 2023 की निर्माण तिथि और 2025 की वैधता दिखाकर किसानों को वितरित किया गया। इस प्रकरण ने न केवल किसानों को नुकसान पहुंचाया बल्कि विभाग की साख पर भी सवाल खड़े किए हैं। मामले को लेकर कुमाऊं के संयुक्त कृषि निदेशक पीके सिंह ने पुरानी जांच समिति को भंग कर एक नई समिति का गठन किया है। समिति मामले की उच्च स्तरीय जांच कर रही है।
Related Posts
नेपाली फार्म व रायवाला से त्रिवेणीघाट तक सौंदर्यीकरण कार्य करेगा एमडीडीए
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एमडीडीए के अधिकारियों के साथ नेपाली फॉर्म, रायवाला, श्यामपुर, हरिद्वार रोड से होते हुए त्रिवेणीघाट तक सौंदर्यीकरण कार्य का सर्वे किया। जिसमें उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। सोमवार को मंत्री अग्रवाल ने एमडीडीए के अधिकारियों के साथ सौंदर्यीकरण सर्वे की शुरुआत डोईवाला से की। यहां उन्होंने […]
ओवर लोडिंग में पांच वाहन सीज
शहर में अवैध खनन, क्षमता से अधिक परिवहन व भंडारण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। जिसमें ओवर लोडिंग में कुल पांच मालवाहन वाहनों को सीज किया गया। मंगलवार को अभियान के दौरान डोईवाला तहसील अंतर्गत चेकिंग के दौरान उपखनिज से भरे डंपरों को चेक किया गया। वाहनाें […]
होम स्टे योजना में सब्सिडी के लिए कमरों की संख्या बढ़ाने की तैयारी, नीति में संशोधन का प्रस्ताव
वर्तमान में होम स्टे में छह कमरों के निर्माण के लिए प्रति रूम 60 हजार सब्सिडी है।उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद नीति में संशोधन का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। पर्यटकों को ठहरने की सुविधा और स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने को संचालित होम स्टे योजना में सब्सिडी के लिए कमरों की संख्या बढ़ाने की […]