किसानों को पुराना कीटनाशक पर निर्मला ऑर्गेनिक्स को किया ब्लैकलिस्ट

रानीखेत (अल्मोड़ा)। भिकियासैण ब्लॉक में किसानों को एक्सपायरी कीटनाशक बांटने के मामले में अल्मोड़ा के कृषि रक्षा अधिकारी आनंद गोस्वामी ने निर्मला ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। गोस्वामी ने कहा कि कंपनी ने किसानों को गुमराह किया है और विभाग की छवि को भी धूमिल किया है। उन्होंने इस धोखाधड़ी को गंभीरता से लेते हुए अल्मोड़ा जिले में निर्मला ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की सभी सप्लाई पर तत्काल रोक लगाने और कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने का आदेश जारी किया है। यह मामला तब सामने आया जब 2017 में बने और 2019 में कालातीत हो चुके कीटनाशकों पर नई पैकिंग के जरिये 2023 की निर्माण तिथि और 2025 की वैधता दिखाकर किसानों को वितरित किया गया। इस प्रकरण ने न केवल किसानों को नुकसान पहुंचाया बल्कि विभाग की साख पर भी सवाल खड़े किए हैं। मामले को लेकर कुमाऊं के संयुक्त कृषि निदेशक पीके सिंह ने पुरानी जांच समिति को भंग कर एक नई समिति का गठन किया है। समिति मामले की उच्च स्तरीय जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *