कैटरिंग सर्विस देने वालीं चार फर्मों पर छापा, पांच साल से 18 की बजाय… 5% जीएसटी दे रहीं थीं फर्में

सिडकुल की नामी कंपनियों में कैटरिंग सर्विस देने वाली चार फर्मों पर राज्य कर विभाग की एसआईबी ने छापा मारा। कार्रवाई में बड़े पैमाने पर टैक्स में गड़बड़ी पकड़ी गई है।

Raid on four firms providing catering services in Sidcul

सिडकुल की नामी कंपनियों में कैटरिंग सर्विस देने वाली चार फर्मों पर राज्य कर विभाग की एसआईबी ने छापा मारा। कार्रवाई में बड़े पैमाने पर टैक्स में गड़बड़ी पकड़ी गई है। करीब पांच साल से फर्म सरकार को पांच फीसदी टैक्स दे रही हैं, जबकि फर्मों को 18 फीसदी का टैक्स देना है। विभागीय टीम टैक्स का आकलन कर रही है।  बृहस्पतिवार को राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने अटरिया रोड पर दो और आवास विकास क्षेत्र में दो फर्मों पर छापा मारा। टीम ने सिडकुल पंतनगर की कंपनियों को दी गई कैटरिंग सर्विस सहित टैक्स संबंधी रिकाॅर्ड खंगाले। दो फर्म कैटरिंग सप्लाई जबकि दो फर्म कैटरिंग व मैनपावर सप्लाई की थीं। टीमों ने फर्म संचालकाें से टैक्स संबंधी जानकारी ली। बताया जा रहा है कि फर्म संचालकों की ओर से जीएसटी के शुरुआती सालों में 18 फीसदी टैक्स जमा किया था और फिर पांच फीसदी जमा करने लगे। एसआईबी की नजर पड़ी और करीब छह साल से की जा रही गड़बड़ी को पकड़ा। इस कार्रवाई में एक करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी सामने आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *