एमडीडीए की टीम ने सहसपुर ब्लॉक के कोलूपानी के पास दो स्थानों पर 30 बीघा भूमि पर हुई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। दोनों कॉलोनाइजर को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे, बावजूद निर्माण कार्य जारी था। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशधर तिवारी के निर्देश पर विकासनगर तहसील क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को सहायक अभियंता पंकज पाठक के नेतृत्व में टीम सहसपुर क्षेत्र के कोलूपानी पहुंची। यहां एक युवक जड़ी-बूटी फार्म के पास आठ बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहा था। इसी के पास 22 बीघा भूमि पर भी अवैध प्लॉटिंग का काम चल रहा था। दोनों प्लॉटिंग में सीसी सड़कों का निर्माण किया गया था। कुछ प्लांट की चाहरदीवारी भी कर दी गई थी। टीम ने जेसीबी से सीसी सड़क और चाहरदीवारी को तोड़ दिया। एमडीडीए के उपाध्यक्ष ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग पर लोगों को सचेत करने के लिए बोर्ड लगवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोबारा प्लॉटिंग शुरू करने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Related Posts
प्रॉपर्टी डीलरों ने दूसरे की जमीन अपनी बता 31.84 लाख रुपए हड़पे
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में दूसरे की जमीन को अपनी बताकर धोखाधड़ी कर 31.84 लाख की रकम हड़पने का मामला सामने आया है। रकम वापस मांगने पर दो प्रॉपर्टी डीलरों ने गाली-गलौज कर हत्या कर देने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा […]
बृहस्पतिवार को महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास
बृहस्पतिवार को महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरदास महाराज, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य ने सम्मेलन का आयोजन किया। महामंडलेश्वर ईश्वरदास ने कहा कि उत्तराखंड श्रीराम की तपस्थली है। त्रेता युग में भगवान राम ने जब लंकापति रावण का वध किया था तो उसके बाद उनके कुल को ब्रह्म हत्या का पाप चढ़ा था। ब्रह्म हत्या […]
भवाली-अल्मोड़ा एनएच में आवाजाही प्रभावित होने से पर्यटक परेशान
अल्मोड़ा। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी कटान के चलते रात 8 से सुबह 6 बजे तक सड़क दो घंटा खुलने और दो घंटा बंद होने से अल्मोड़ा आने वाले सैलानियों को दिक्कतें हो रही हैं। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे आवाजाही और दो घंटे यातायात बंद है। इधर, नगर की माल रोड में शहीद […]