अल्मोड़ा। कुमाऊं की लाइफ लाइन को प्रभावित कर देने वाले क्वारब की पहाड़ी का ट्रीटमेंट अब तेजी से शुरू होगा। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और राज्यमंत्री अजय टम्टा की पहल पर केंद्र सरकार ने पहाड़ी ट्रीटमेंट के लिए 18 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसके लिए निविदा भी आमंत्रित कर दी है। सोमवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी और अन्य अधिकारियों के साथ क्वारब की दरकती हुई पहाड़ी तथा ट्रीटमेंट होने तक किन रास्तों का वैकल्पिक रूप में प्रयोग किया जा सकता है, इसका निरीक्षण किया। उन्होंने तेजी से ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए। टम्टा ने क्वारब का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को टीएचडीसी के प्लान के अनुसार ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार 18 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। जब तक इस समस्या का स्थायी हल नहीं निकल जाता तब तक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं डीएम आलोक कुमार पांडे ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग को 10 लाख रुपये तत्काल उपलब्ध कराए गए हैं तथा काम जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है। क्वारब की पहाड़ी के दरकने से अल्मोड़ा -हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग तीन दिन से पूरी तरह बंद है। इससे कुमाऊं के तीन जिलों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित है। प्रतिदिन करोड़ों रुपये का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। इन जिलों का सफर करीब 50 से 100 किमी अतिरिक्त हो गया है।
Related Posts
स्नान के लिए हरिद्वार गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़, भारी वाहनों पर रोक
बुद्ध पूर्णिमा स्नान के लिए हरिद्वार गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। पुलिस ने भी सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की हैं। स्नान पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात प्लान लागू किया गया है। बुधवार की रात 12 बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर है। […]
मोबाइल वैन ने लिए खाद्य पदार्थों के 146 नमूने, 30 हुए फेल
रुद्रपुर। चारधाम यात्रा मार्गों पर खाद्य प्रतिष्ठानों में मिलावटी खाद्य सामग्री की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की मोबाइल खाद्य परीक्षण विश्लेषणशाला को तैनात किया गया है। शनिवार को टीम ने चमोली के बाजार से मसाले, मिठाई, दाल, दूध, पनीर, जूस के 70 नमूने लिए थे। वैन में जांच के बाद 13 नमूने अधोमानक […]
फर्जी रजिस्ट्रेशन पर दो के खिलाफ FIR दर्ज, एसपी उत्तरकाशी ने की श्रद्धालुओं से जरूरी अपील
फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला सामने आने के बाद एसपी उत्तरकाशी ने श्रद्धालुओं से अपना पंजीकरण आधिकारिक साइट से ही करने की अपील की। कहा कि किसी भी जालसाज के बहकावे में न आएं। चारधाम यात्रा की शुरुआत में ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए उमड़ रही है। इसी बीच […]