कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग की छिद्दरवाला, रायवाला, श्यामपुर, पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में क्षतिग्रस्त मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों को आगामी त्योहारों से पूर्व दुरुस्त करने के निर्देश दिए। शनिवार को मंत्री अग्रवाल ने छिद्दरवाला, साहब नगर क्षेत्र से स्थलीय निरीक्षण की शुरुआत की। यहां स्थानीय लोगों से खराब मार्गों की जानकारी लेकर लोनिवि अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद मंत्री अग्रवाल ने रायवाला, प्रतीत नगर, हरिपुरकलां, खांडगांव, गोहरीमाफी आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। यहां सड़कों पर जगह-जगह हुए गड्ढों को भरने के लिए लोनिवि अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं मंत्री अग्रवाल ने श्यामपुर के भल्लाफार्म, हाट बाजार होते हुए पशुलोक विस्थापित में क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों को आगामी त्योहारों से पूर्व दुरुस्त किया जाए। साथ ही नए निर्माण का आगणन तैयार कर स्वीकृति के लिए प्रेषित करें।
Related Posts
अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बनेगा आवासीय भवन
नगरपालिका मुनि की रेती ढालवाला में कार्यरत पालिका अधिकारी और कर्मचारियों को जल्द ही आवासीय भवन की सुविधा मिलेगी। पालिका की ओर से राजीवग्राम चौदहबीघा पंचायत घर के समीप आवासीय भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला में कार्यरत कई अधिकारी और कर्मचारी किराये के भवनों में रह रहे […]
श्रद्धालुओं के लिए खुले केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट, चारधाम यात्रा का हुआ श्रीगणेश
केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है। केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है। केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा का श्रीगणेश हो गया है। आज विधि-विधान से सुबह सात बजे पहले केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं […]
रोडवेज की पांच बस सेवाओं का संचालन ठप, पर्यटक परेशान
अल्मोड़ा। पर्यटन सीजन शुरू हो गया है और मैदानी क्षेत्रों से पर्यटक अल्मोड़ा का रुख करने लगे हैं। पर्यटक सीजन में भी परिवहन निगम पर्यटकों को राहत देने में विफल है। मैदानी क्षेत्रों में संचालित होने वाली अधिकतर बसें चालकों की कमी से वर्कशॉप में खड़ी हैं और पर्यटकों को टैक्सी में धक्के खाकर यहां […]