जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को खसरा-खतौनी को ऑनलाइन और अपडेशन की प्रकिया को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन खाता खतौनी में अंश–निर्धारण करने की समस्या को पुराने भू-अभिलेखों के आधार पर समाधान करने एवं इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद सभी खातों को आधार से लिंक किए जाने के भी निर्देश दिए। शनिवार को डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने प्रचलित सर्किल दरों के पुनरीक्षण, खसरा/सजरा, जेड ए और नॉन जेड ए, खतौनी पुनरीक्षण, निर्विवाद दाखिल खारिज, सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रिया कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि जनपद में सभी जमीनों का ऑनलाइन मैपिंग का कार्य पूरा हो गया है। इसलिए अब खातों में अंश निर्धारण की प्रक्रिया को पूरा करने में तेजी लाई जाए। इससे भूमि संबंधित सभी अभिलेख ऑनलाइन प्राप्त किए जा सकेंगे। डीएम ने अवैध खनन से सबंधित मामलों पर कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं भी अवैध खनन, भंडारण जैसी शिकायतों पर एसडीएम वहां पर स्थलीय निरीक्षण करें। डीएम ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि भूमि की प्रचलित सर्किल दरों का भी पुनरीक्षण कर दरों को बढ़ाने की आवश्यकता है। इसलिए इन मामलों में भी कार्रवाई को जल्द शुरू करें।
Related Posts
पीएम किसान सम्मान निधि… ई-केवाईसी न होने से एक लाख किसानों के खातों में नहीं आई रकम
वर्तमान में प्रदेश के 771567 किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है। कुछ किसान ऐसे है जिनकी ई-केवाईसी नहीं हो पाई या उनके दस्तावेजों में भिन्नता है। जिस कारण उन्हें योजना में मिलने वाली सम्मान निधि नहीं मिल रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी न करने और आधार नंबर, बैंक […]
ड्रोन से एक एकड़ में सात मिनट में होगा दवाओं का छिड़काव
जिले के किसान अब फसलों पर ड्रोन के जरिये नैनो उर्वरक और दवाओं का छिड़काव कर सकेंगे। इससे उनकी मेहनत, पानी और समय की बचत होने के साथ ही फसलों का उत्पादन बढ़ने से आय में वृद्धि होगी। इफको की ओर से जिले के तीन लोगों को ड्रोन उपलब्ध कराए गए हैं। केंद्र सरकार कृषि […]
कूड़ा उठाने में गंभीरता नहीं बरतने पर ईकोन कंपनी पर 20 हजार का जुर्माना
दरअसल, नगर निगम की ओर से ईकोन कंपनी को देहरादून में से 26-वार्ड से घर-घर जाकर कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार पिछले कई दिनों से कंपनी की ओर से कूड़ा उठाने में लापरवाही की जा रही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि मंगलवार […]