उत्तरकाशी। न्याय निर्णायक अधिकारी एडीएम ने खाद्य सुरक्षा से जुड़े तीन वादों का निस्तारण कर 55 हजार का जुर्माना लगाया है। एक माह में जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर भू-राजस्व के तहत वसूली की जाएगी। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि पहला वाद हरिद्वार स्थित कंपनी का था, जो मिस ब्रांडेड पाया गया था। मामले में कंपनी के ऊपर 20 हजार का जुर्माना लगाया गया। दूसरा वाद हरियाणा स्थित कंपनी द्वारा निर्मित सरसों तेल का था, जो जांच में मानकों पर सही नहीं मिला। मामले में कंपनी पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया। वहीं तीसरा वाद पुरोला स्थित एक मिठाई की दुकान से जुड़ा था, जिसमेंं दुकान से भरा गया मिल्क केक का सैंपल गुणवत्ता जांच में मानकों पर सही नहीं मिला। मामले में दुकान मालिक पर एडीएम कोर्ट ने 10 हजार का जुर्माना लगाया है। संवाद
Related Posts
जमीन बेचने का अनुबंध करने के बाद 1.38 करोड़ हड़पे
हरिद्वार। ज्वालापुर में एक भूखंड बेचने के लिए अनुबंध करने के बाद एक करोड़ 38 लाख की रकम कारोबारी से हड़प लेने का मामला सामने आया है। ज्वालापुर पुलिस ने मां-बेटे सहित चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस […]
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने सात प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, चालान
काशीपुर। दो मॉल व एक कांप्लेक्स में स्थित सात प्रतिष्ठानों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में छापा मारा। कार्रवाई की भनक लगते ही कई संचालक प्रतिष्ठान बंद करके भाग गए। टीम ने सात प्रतिष्ठानों के खिलाफ एसओपी का पालन नहीं करने पर 10-10 हजार रुपये का कोर्ट चालान […]
फर्जी रजिस्ट्रेशन पर दो के खिलाफ FIR दर्ज, एसपी उत्तरकाशी ने की श्रद्धालुओं से जरूरी अपील
फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला सामने आने के बाद एसपी उत्तरकाशी ने श्रद्धालुओं से अपना पंजीकरण आधिकारिक साइट से ही करने की अपील की। कहा कि किसी भी जालसाज के बहकावे में न आएं। चारधाम यात्रा की शुरुआत में ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए उमड़ रही है। इसी बीच […]