गंगनानी कुुंड के पास व्यावसायिक निर्माण का विरोध

बड़कोट। गंगनानी कुंड के पास जिला पंचायत की ओर से व्यावसायिक निर्माण कार्य का नंदगांव के ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने प्रशासन की ओर से सीमांकन के लिए पहुंची राजस्व टीम को भी बैरंग लौटा दिया। इधर, एसडीएम बड़कोट का कहना है कि ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। जिला पंचायत यमुनाघाटी के प्रसिद्ध पौराणिक व धार्मिक गंगनानी कुंड के निकट व्यावसायिक गतिविधि के मकसद से निर्माण कार्य शुरू कर रही है, जिसकी भनक जब नंदगांव के ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध कर काम बंद करवाया। ग्राम प्रधान बादर सिंह बिष्ट का कहना है कि यह पौराणिक धार्मिक महत्व से जुड़ा हुआ स्थल है। यहां हर साल मेला लगता है। ला स्थल के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी। मामला एसडीएम बड़कोट तक पहुंचने पर एसडीएम ने सीमांकन को लेकर राजस्व विभाग की टीम भेजी। ग्रामीणों ने सीमांकन के लिए पहुंची टीम को बैरंग लौटा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने जिला पंचायत के साथ ही राजस्व विभाग की भूमिका पर सवाल उठाए और कहा कि बिना ग्रामीणों की सहमति ग्राम सभा की भूमि हस्तांतरित कैसे हो गई। गंगनानी कुंड वाली भूमि जिला पंचायत के नाम पर आज से नहीं दशकों पहले से है। जिला पंचायत चारधाम यात्रा को लेकर यहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्री विश्राम गृह का निर्माण करवा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *