बड़कोट। गंगनानी कुंड के पास जिला पंचायत की ओर से व्यावसायिक निर्माण कार्य का नंदगांव के ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने प्रशासन की ओर से सीमांकन के लिए पहुंची राजस्व टीम को भी बैरंग लौटा दिया। इधर, एसडीएम बड़कोट का कहना है कि ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। जिला पंचायत यमुनाघाटी के प्रसिद्ध पौराणिक व धार्मिक गंगनानी कुंड के निकट व्यावसायिक गतिविधि के मकसद से निर्माण कार्य शुरू कर रही है, जिसकी भनक जब नंदगांव के ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध कर काम बंद करवाया। ग्राम प्रधान बादर सिंह बिष्ट का कहना है कि यह पौराणिक धार्मिक महत्व से जुड़ा हुआ स्थल है। यहां हर साल मेला लगता है। ला स्थल के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी। मामला एसडीएम बड़कोट तक पहुंचने पर एसडीएम ने सीमांकन को लेकर राजस्व विभाग की टीम भेजी। ग्रामीणों ने सीमांकन के लिए पहुंची टीम को बैरंग लौटा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने जिला पंचायत के साथ ही राजस्व विभाग की भूमिका पर सवाल उठाए और कहा कि बिना ग्रामीणों की सहमति ग्राम सभा की भूमि हस्तांतरित कैसे हो गई। गंगनानी कुंड वाली भूमि जिला पंचायत के नाम पर आज से नहीं दशकों पहले से है। जिला पंचायत चारधाम यात्रा को लेकर यहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्री विश्राम गृह का निर्माण करवा रही है।
Related Posts
शुक्रवार दोपहर अगोड़ा के नाग देवता के आदेश पर देव डोलियां सहित पांडव पश्वा और ग्रामीण डोडीताल के लिए रवाना हुए
मां अन्नपूर्णा की साधना करने से धन संपत्ति, संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है। डोडीताल को गणेश जन्मभूमि भी कहा जाता है, इसलिए मां अन्नपूर्णा के साथ यहां पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना भी छह माह तक होती है। अगोड़ा के नाग देवता के आदेश पर देव डोलियां सहित पांडव पश्वा और ग्रामीण डोडीताल […]
13 स्टेशन, 16 सुरंगें…750 करोड़ से बिछेगा ट्रैक, जल्द शुरू होगा काम
125 किमी दूरी वाली इस रेलवे लाइन का 105 मीटर हिस्सा सुरंगों से होकर गुजरेगा। शेष 20 किमी में पुल और रेलवे स्टेशन होंगे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर 750 करोड़ की लागत से ट्रैक बिछाया जाएगा। बृहस्पतिवार 4 जुलाई को इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। भारतीय रेलवे का उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल जल्द […]
नदी में मछली मारने पर लगेगा 10 हजार का दंड
खत उदपाल्टा के ग्रामीणों की सनातन धर्म मंदिर में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें अमलावा नदी में मछली मारने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि नदी में आए दिन मछली मारने के लिए ब्लीचिंग पाउडर और करंट का प्रयोग किया जा रहा है। इससे […]