गंगा किनारे श्रुति सरिता आर्ट के तत्वावधान में धरोहर-2024 भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिल्ली के वायलिन वादक डॉ. संतोष नाहर ने मनमोहक प्रस्तुति दी। सोमवार को वीरभद्र मार्ग पर स्थित एक आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वायलिन वादक डॉ. संतोष नाहर ने राग चारुकेशी से संगीत संध्या का आरंभ किया। उनके वादन ने श्रोताओं को सुरों से ओत प्रोत कर दिया। इसके बाद उन्होंने पायो जी मैंने राम रतन धन पायो…, भजन की धुन से श्रोताओं को भाव विभोर किया।
तबले संगत पर उनके साथ ऋषिकेश से प्रदीप कुमार रहे। डॉ. नाहर ने शास्त्रीय संगीत के महत्व के साथ, संगीत के सूक्ष्म अवयव, स्वयं का सांगीतिक अनुभव एवं अभ्यास के स्वरूप को बताकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।